Friday, April 26, 2024
Homeराजनीतिप्रियंका का लखनऊ दौरा , इस सप्ताह जारी हो सकती है कांग्रेस...

प्रियंका का लखनऊ दौरा , इस सप्ताह जारी हो सकती है कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची

-

ईमानदार और निड़र पत्रकारिता के हाथ मजबूत करने के लिए विंध्यलीडर के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब और मोबाइल एप को डाउनलोड करें

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी लखनऊ पहुंच रही है. इस दौरान प्रियंका गांधी महिलाओं से मुलाकात करेंगी. प्रियंका गांधी महिलाओं को कांग्रेस से जोड़ने में जुट गई हैं. वहीं, अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि इस सप्ताह कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकती है.

लखनऊ । कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी सोमवार रात लखनऊ पहुंच गई हैं. मंगलवार सुबह से कांग्रेस मुख्यालय पर बैठकों का सिलसिला शुरू होगा. इस बार प्रियंका गांधी प्रदेश भर की महिलाओं से कांग्रेस मुख्यालय पर मुलाकात करेंगी.

दरअसल, यूपी विधानसभा चुनाव का नेतृत्व प्रियंका गांधी कर रहीं हैं, लिहाजा अपने साथ महिलाओं को जोड़ने में वे जुट गई हैं. मंगलवार को प्रियंका गांधी मीडिया से भी मुखातिब होंगी, उनके सामने अपनी बात रखेंगी और सवालों के जवाब भी देंगी.

यूपी में पार्टी का चेहरा हैं प्रियंका गांधी

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के चेहरे को लेकर लगातार आवाज उठती रही हैं. कांग्रेस पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं ने प्रियंका गांधी को चेहरा घोषित कर दिया है.

इनमें वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद और पीएल पुनिया शामिल हैं. हाल ही में पीएल पुनिया ने कह दिया है कि प्रियंका गांधी यूपी में प्रचार अभियान का मुख्य चेहरा होंगी. वे लगातार उत्तर प्रदेश में सक्रिय भी हो गई हैं.

सूची पर करेंगी मंथन

मंगलवार से प्रियंका गांधी पूरे सप्ताह लखनऊ में अलग-अलग बैठकें करेंगी. वहीं इस बार वह यूपी विधानसभा चुनाव के लिए जारी होने वाली प्रत्याशियों की पहली सूची पर भी मुहर लगा सकती हैं.

संभावना जताई जा रही है कि इस सप्ताह हर हाल में कांगेस पहली सूची जारी कर देगी. इसके अलावा लखीमपुर मामले को लेकर एक बार फिर बीजेपी सरकार पर हमलावर होने की रणनीति भी प्रियंका गांधी तैयार करेंगी.

गोरखपुर जा सकती हैं प्रियंका

प्रियंका गांधी जब भी लखनऊ आती हैं तो प्रदेश के किसी न किसी जिले में घटित होने वाली घटनाओं में परिवार को सांत्वना देने, उनके सुख-दुख में शामिल होने पहुंच जाती हैं. पार्टी के विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि इस बार प्रियंका गांधी गोरखपुर जा सकती हैं.

हाल ही में गोरखपुर में सात माह से वेतन न मिलने के चलते एक संविदाकर्मी नर्स ने आत्महत्या कर ली थी. चूंकि गोरखपुर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गृह क्षेत्र है. लिहाजा, यह मौका भी प्रियंका गांधी अपने हाथ से शायद ही जाने दें.

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!