Wednesday, May 1, 2024
Homeराजनीतिदुद्धी विधानसभा से भाजपा का प्रत्याशी घोषित होने के बाद श्रवण गोंड़...

दुद्धी विधानसभा से भाजपा का प्रत्याशी घोषित होने के बाद श्रवण गोंड़ का जनपद मुख्यालय पर भाजपा  के कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

-

(Sonbhadra news) सोनभद्र। लोकसभा चुनाव के साथ ही प्रदेश के अंतिम छोर पर स्थित सोनभद्र की आदिवासी बहुल विधानसभा क्षेत्र दुद्धी में हो रहे विधानसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने जैसे ही श्रवण कुमार गोंड़ के नाम की घोषणा  किया जनपद के युवाओं में जैसे जोश भर गया।आज जब भाजपा कार्यकर्ताओं को पता चला कि श्रवण कुमार गोंड़ बनारस स्थित बाबा विश्वनाथ की पूजा अर्चना कर सोनभद्र आ रहे हैं उनके जोश का पारा आसमान छूने लगा और चिलचिलाती धूप, भीषण गर्मी की दुपहरी में भी जोश से लबरेज युवाओं की टोली भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के महामंत्री विनय श्रीवास्तव की अगुवाई में सैकड़ो युवा कार्यकर्ताओं के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान व पूर्व पदाधिकारियों के साथ ही सैकड़ो कार्यकर्ता  हिन्दुवारी तिराहे पर  आसमान छूते पारे की परवाह किये बिना जिस तरह से स्वागत के लिए घंटो खड़े रहे वह आने वाले समय  की झांकी प्रस्तुत कर रहा था।

यहां आप सब को बताते चलें कि सरल स्वभाव, मृदुभाषी व मिलनसार श्रवण कुमार गोंड़ दुद्धी विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी बनाये जाने के पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक,गरीब आदिवासियों की सेवा के लिए संघ द्वारा संचालित बनवासी कल्याण आश्रम में विभिन्न पदों का उत्तरदायित्व निर्वहन करने के साथ ही जनजाति आयोग के सदस्य पद का भी निर्वहन कर चुके हैं इसके साथ ही उत्तरप्रदेश सरकार के वन्यजीव बोर्ड के सदस्य भी हैं।इससे साफ पता चलता है कि उन्हें लोगों की सेवा करने के साथ ही क्षेत्र की समस्याओं का एक लंबा अनुभव है जिससे विधानसभा चुनाव में विजयी होने पर क्षेत्र की जनता को उनके इस अनुभव का लाभ मिलेगा।

   यहां आप सब को यह भी बताते चलें कि प्रदेश की अंतिम विधानसभा दुद्धी में आदिवासी समुदाय का वोट निर्णायक स्थिति में है और यहां से हो रहे उप चुनाव में प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी ने दुद्धी विधानसभा से सात बार के विधायक व उत्तरप्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके विजय सिंह गोंड़ को अपना प्रत्याशी बनाया है।अब भारतीय जनता पार्टी की तरफ से एक युवा चेहरे को प्रत्याशी बनाये जाने के बाद दुद्धी विधानसभा में  होने वाले चुनावी दंगल में कई तरह के रंग देखने को मिलने की संभावना है।राजनीति के जानकारों की मानें तो लड़ाई दिलचस्प होगी जहां एक तरफ अनुभवों से भरपूर समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी होगा तो वहीं दूसरी तरफ युवा जोश से लबरेज सत्ताधारी पार्टी का प्रत्याशी और राजनीति में अक्सर देखा गया है कि जब युवाओं ने इतिहास बदला है।यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि परिणाम क्या होगा पर श्रवण कुमार गोंड़ के स्वागत के लिए खड़ी कार्यकर्ताओं की भीड़ व युवाओं का जोश एक नई कहानी लिखने को आतुर दिखा।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!