Thursday, March 30, 2023
Homeराजनीतिप्रत्याशियों की दूसरी सूची में ब्राह्मणों पर फोकस करेगी कांग्रेस…

प्रत्याशियों की दूसरी सूची में ब्राह्मणों पर फोकस करेगी कांग्रेस…

कांग्रेस प्रदेश के नाराज ब्राह्मणों को अपने पाले में करने में जुट गई है. कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी सूची में ब्राह्मणों को ज्यादा महत्व देने जा रही है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

लखनऊ । कांग्रेस पार्टी ने हाल में ही 125 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की, जिसमें 18 ब्राह्मणों को जगह दी, लेकिन दूसरी सूची में पार्टी पहले की तुलना में कहीं ज्यादा टिकट ब्राह्मणों को देगी. इस सूची में कांग्रेस पार्टी का ब्राह्मणों पर ही पूरा फोकस होगा.

सूत्र बताते हैं कि अन्य पार्टियों ने प्रत्याशियों की जो सूची जारी की है उसमें ब्राह्मणों को काफी कम अहमियत मिली है, ऐसे में भाजपा से नाराज ब्राह्मणों को रिझाने के लिए कांग्रेस ब्राह्मणों को महत्व देने जा रही है.

उत्तर प्रदेश की राजनीति में ब्राह्मणों की स्थिति दयनीय होती जा रही है. पार्टियां ब्राह्मणों पर काफी कम ध्यान दे रही हैं. इसी को कांग्रेस पार्टी भुनाना चाहती है. पार्टी अपनी दूसरी सूची जल्द ही जारी करने वाली है और सूत्र बताते हैं कि इस सूची में कांग्रेस ब्राह्मणों को अन्य जातियों की तुलना में ज्यादा अहमियत देने वाली है, यानी टिकट वितरण में ब्राह्मणों को ज्यादा महत्व मिलेगा.

पार्टी के सूत्र बताते हैं कि दूसरी सूची मंगलवार से बुधवार के बीच जारी हो सकती है. इस सूची में 50 से 60 के बीच प्रत्याशी शामिल होंगे और इन प्रत्याशियों में भी सबसे ज्यादा संख्या ब्राह्मण उम्मीदवारों की हो सकती है.

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी कहते हैं कि उत्तर प्रदेश की राजनीति का इतिहास गवाह है कि सबसे ज्यादा ब्राह्मण मुख्यमंत्री कांग्रेस पार्टी ने दिए हैं. इसके बाद अन्य किसी पार्टी ने ब्राह्मणों की तरफ ध्यान ही नहीं दिया.

कांग्रेस पार्टी ने आधा दर्जन ब्राह्मण मुख्यमंत्री बनाए. अब किसी पार्टी में हिम्मत नहीं है कि वह किसी भी ब्राह्मण को मुख्यमंत्री का चेहरा बना पाए. कांग्रेस पार्टी टिकट वितरण में भी ब्राह्मणों को सबसे ज्यादा अहमियत दे रही है.

Share This News
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Share This News