सलखन/सोनभद्र।चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी ग्राम पंचायत के पेड़रहवा टोला निवासिनी इंद्रावती(40)पत्नी शिवशंकर मौर्या ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के मुताबिक पति पत्नी के बीच आपसी बात विवाद के बाद पत्नी ने घर से कुछ दूरी पर एक पेड़ के डाली से साड़ी का गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। शनिवार दोपहर दो बजे के बाद चरवाहे ने जब पेड़ से लटकती महिला की लाश को देख कर मृतका के परिजन को जानकारी दी।सुचना पाकर मौके पर पहुंचे गुरमा चौकी प्रभारी राजेश सिंह ने शव को कब्जे में लेकर अंतरिक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया।
