Thursday, April 25, 2024
Homeब्रेकिंगघूसखोर बिजली विभाग का जेई रंगे हाथों अरेस्ट

घूसखोर बिजली विभाग का जेई रंगे हाथों अरेस्ट

-

—एंटी करप्शन टीम ने बिजली विभाग के जेई को 15 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार।

मुरादाबाद। किसान से 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगना विजली विभाग के जेई को महंगा पड़ गया। ग्रामीण की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने आरोपित जेई को रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

आपको बताते चलें कि भोजपुर थाना क्षेत्र के सैदपुरा गांव निवासी किसान नाजिम ने सुल्तानपुर दोस्त विद्युत उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता (जेई) पंकज शर्मा की शिकायत एंटी करप्शन में की थी। नाजिम का आरोप था कि जेई ने उससे बिजली कनेक्‍शन देने के नाम पर 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। नाजिम ने पूरे मामले की शिकायत जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार से की थी।

डीएम के आदेश पर रिश्वतखोर जेई को पकड़ने के लिए एंटी करप्शन टीम को भेजा गया। टीम ने ग्रामीण को केमिकल लगे नोट लेकर जेई पंकज कुमार शर्मा के पास भेज दिया। शनिवार को योजना के मुताबिक जेई ने जैसे ही रकम पकड़ी तभी एंटी करप्शन की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। उसे भेाजपुर थाने लाया गया। जहां नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!