Tuesday, May 7, 2024
Homeदेशदूसरे चरण का मतदान आज, मैदान में 586 प्रत्याशी , दांव पर...

दूसरे चरण का मतदान आज, मैदान में 586 प्रत्याशी , दांव पर इन नेताओं की प्रतिष्ठा

-

दूसरे चरण के लिए आज मतदान होगा है. जिसमें 586 प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं इस चरण में योगी सरकार के कई मंत्री तो सपा के बड़े नेता आजम खान सहित कई नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है और कई जगहों पर रोचक मुकाबले की संभावना जताई जा रही है.

लखनऊ । दूसरे चरण के लिए कल यानी 14 फरवरी को मतदान होना है. जिसमें 586 प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं इस चरण में योगी सरकार के कई मंत्री तो सपा के बड़े नेता आजम खान सहित कई नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है और कई जगहों पर रोचक मुकाबले की संभावना जताई जा रही है. बता दें कि इस चरण में सूबे की 9 जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर कल मतदान होना है.

खास बात यह है कि 55 विधानसभा सीटों पर कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है तो योगी सरकार के कई मंत्री भी चुनावी मैदान में हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इनमें से कितने मंत्री व नेताओं को जीत नसीब होती है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय शुक्ला के अनुसार ने 5 जनवरी, 2022 को प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार दूसरे चरण में कुल 2,01,42,441 (दो करोड़ एक लाख बयालिस हजार चार सौ इक्तालिस) मतदाता हैं.

इसमें 1,07,61,476 पुरुष मतदाता, 93,79,704 महिला मतदाता और 1,261 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं. उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से 14 फरवरी को दूसरे चरण में मतदान का समय प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित किया गया है.

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!