Saturday, April 27, 2024
HomeUncategorizedमोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए अल्ट्राटेक ने कैम्प का किया अयोजन

मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए अल्ट्राटेक ने कैम्प का किया अयोजन

-

डाला ।अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी ईकाई प्रमुख राहुल सहगल के निर्देशन में सीएसआर द्वारा फैक्ट्री के आस पास टोलों में बुर्जग महिला एवं पुरुषों के ढाई दर्जन लोगों का मोतियाबिंद का आपरेशन करा कर आखों की रोशनी लौटाई गई। ईकाई प्रमुख श्री सहगल ने बताया की जिन बृद्धों को नेत्र में मोतियाबिन्द हो जाने के कारण मुश्किले उठानी पड़ती थी ऐसे लोगो को फिर से जीवन में रोशनी लाने हेतु एक निजी अस्पताल में कुशल नेत्र चिकित्सक से तीस लोगों का सफल आपरेशन कराने के बाद सभी को चश्मा दिया गया, और अल्ट्राटेक प्रशासनिक भवन कैम्पस में अल्ट्राटेक के सीओओ अनिल बजाज एवं मानव संसाधन आनन्द त्रिपाठी के द्वारा बुजूर्ग महिलाएं और पुरुषों को कंबल देकर सम्मानित और स्वच्छ पेय जल, चिकित्सा , शिक्षा को बेहतर बनाने का प्रयास ग्रामिणो के लिए किया जायेगा। अनिल बजाज ने कहा की प्रतिवर्ष ऐसे बुजूर्ग लोगो का मोतियाबिन्द से पिडित लोगो का आपरेशन कर रोशनी प्रदान की जायेगी। इस दौरान कंपनी के अधिकारी पंकज पोद्दार , प्रशम जैन, विवेक खोसला, प्रशांन्त त्रिपाठी, जगदीश तिवारी , रिश्रीराज सिंह व सीएस आर टीम मौजूद रही नेत्र आपरेशन व्यक्तियो में नागेश्वर , सुरेश, बाबुलाल , शिव दुलारी, गुलाम रसुल, मानकुवर महरजिया आदि लोग मौजूद रहे।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!