Thursday, April 25, 2024
Homeदेशहिमाचल प्रदेश : बर्फ पर से फिसली कार गहरी खाई में जा...

हिमाचल प्रदेश : बर्फ पर से फिसली कार गहरी खाई में जा गिरी, पांच की मौत

-

सोमवार को बर्फ ने पांच लोगों की जान ले ली, जबकि दो लोग घायल हो गए. ये हादसा शिमला जिले के कुपवी क्षेत्र में हुआ. हादसा देर शाम लगभग सवा छह बजे हुआ. जानकारी के मुताबिक ये दुर्घटना कुपवी क्षेत्र की चडोली ग्राम पंचायत के शांगोली गांव के निकट सरहां नामक स्थान पर हुई.

शिमला । हिमाचल प्रदेश में सोमवार को बर्फ ने पांच लोगों की जान ले ली, जबकि दो लोग घायल हो गए. ये हादसा शिमला जिले के कुपवी क्षेत्र में हुआ. जहां एक कार बर्फ पर से फिसल कर गहरी खाई में जा गिरी और उसके परखचे उड़ गए. इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई. इनमें दो पुरुष, दो महिला और एक बच्चा शामिल है. ये सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं.

हादसा देर शाम लगभग सवा छह बजे हुआ. जानकारी के मुताबिक दुर्घटना कुपवी क्षेत्र की चडोली ग्राम पंचायत के शांगोली गांव के निकट सरहां नामक स्थान पर हुई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को निकालने का प्रयास किया. इस दौरान सिर्फ एक बच्चा घायल अवस्था में मिला. जिसने अस्पताल के रास्ते में दम तोड़ दिया, जबकि चार लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक ये लोग कुपवी क्षेत्र की नौरा-बौरा पंचायत के रहने वाले थे. चौपाल के डीएसपी राजकुमार ने इस घटना की पुष्टि की है. वहीं, शिमला के निकट हसन वैली के पास भी आज देर शाम एक दूसरी कार गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस घटना में दो लोग घायल बताए जा रहे हैं.

यह दुर्घटना भी कार के बर्फ से फिसल जाने के कारण हुई. शिमला के ही कैथू से अन्नाडेल सड़क पर एक कार बर्फ पर फिसल जाने से पलट गई. हालांकि इस दुर्घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!