Friday, April 26, 2024
Homeउत्तर प्रदेशलखनऊआर्य समाज का 139 वां दो दिवसीय वृहद प्रांतीय अधिवेशन 25-26 मार्च...

आर्य समाज का 139 वां दो दिवसीय वृहद प्रांतीय अधिवेशन 25-26 मार्च को लखनऊ में

-

20 मार्च तक विवरण सहित दशांश जमा कराने के निर्देश

|| अजय भाटिया ||

सोनभद्र । आर्य समाज की प्रांतीय सभा आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तर प्रदेश का 139 वां प्रातीय अधिवेशन आगामी 25-26 मार्च 2023 को लखनऊ में आयोजित है ।

लखनऊ के 5 मीरा बाई मार्ग में आर्य समाज के नवीन सभागार में हो रहे दो दिवसीय अधिवेशन में प्रथम दिवस 25 मार्च शनिवार को प्रातःकाल 8 बजे राष्ट्रभृत यज्ञ के बाद 10 बजे प्रदेश सभा के प्रधान देवेंद्र पाल वर्मा ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे । दिन 11 बजे से प्रांतीय अंतरंग सभा की बैठक और भोजनावकाश के बाद 2 बजे से साधारण सभा की बैठक होगी । बैठक के पश्चात रात्रि 9 बजे तक विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें आर्य महासम्मेलन एवं प्रदेश के विभिन्न आर्य समाजों पर चर्चा होगी ।

रविवार 26 मार्च को दूसरे दिन के कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः राष्ट्रभृत यज्ञ से होगी । तत्पश्चात राष्ट्र रक्षा सम्मेलन, महिला उत्थान एवं युवा चरित्र निर्माण सम्मेलन के साथ ही आर्य समाज के प्रचार प्रसार की कार्ययोजना एवं आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती जी के 200 वीं जयंती वर्ष में प्रदेश के समस्त आर्य समाजों में वर्ष पर्यन्त होने वाले कार्यक्रमों का निर्धारण होगा ।

इस आशय की जानकारी देते हुए प्रदेश सभा के प्रादेशिक मंत्री पंकज जायसवाल ने बताया कि अधिवेशन में प्रदेश की समस्त आर्य समाजों, जिला सभाओं, शैक्षणिक संस्थाओं. गुरुकुलों के प्रतिनिधि गण, आर्य जगत के उच्च कोटि के सन्यासी, महात्मा, विद्वान, विदुषियों, भजनोपदेशक, सहित विशिष्ट राजनेता गण शामिल होंगे ।
सभी लोगों के ठहरने एवं भोजन की ब्यवस्था प्रदेश सभा द्वारा की गई है ।

प्रदेश प्रधान देवेंद्र पाल वर्मा एवं प्रदेश मंत्री पंकज जायसवाल ने प्रदेश की समस्त आर्य समाजों एवं जिला सभाओं को पत्र भेजकर दशांश शुल्क एवं वार्षिक विवरण चित्र अधिवेशन से पूर्व 20 मार्च तक प्रदेश सभा कार्यालय लखनऊ में जमा कर रसीद प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं|

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!