Friday, March 29, 2024
Homeदेशहिमाचल प्रदेश के 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी, भूस्खलन की चेतावनी

हिमाचल प्रदेश के 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी, भूस्खलन की चेतावनी

-

हिमाचल प्रदेश में 48 घंटों के लिए मौसम विभाग ने राज्य के 10 जिलों के लिए भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान लैंडस्लाइड और नदियों के उफान पर होने की चेतावनी भी जारी की गई है.

शिमला । हिमाचल में फिलहाल बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. प्रदेश में 48 घंटों के लिए मौसम विभाग ने राज्य के 10 जिलों के लिए भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान लैंडस्लाइड और नदियों के उफान पर होने की चेतावनी भी जारी की गई है.

बुधवार को प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में जम कर बारिश हुई है. बीते 24 घंटों के दौरान नालागढ़ में सर्वाधिक 106 मिमी बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा धर्मशाला में 101, जतौन बैरेज और जोगेंद्रनगर में 93-93, रेणुका में 90, गोहर में 89, कसौली में 82, अंब में 79, जुब्बड़हट्टी में 75, कंडाघाट में 74, पांवटा साहिब और शिमला में 70-70, गग्गल में 67, नूरपुर में 60, नाहन में 58, धर्मपुर में 55, हमीरपुर में 54, तिंदर में 52, पालमपुर में 51, नैना देवी व बंजार में 49-49, बलद्वारा में 47, सोलन में 46, सियोबाग में 42, संगड़ाह में 40, रोहड़ू और देहरा गोपीपुर में 39-39, पच्छाद और उना में 38-38 और भुंतर में 37 मिमी बारिश दर्ज की गई है.

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश भर में बारिश हुई सबसे ज्यादा बारिश सोलन सिरमौर, कांगड़ा में हुई है. मानसून की व्यापक बारिश का दौर अगले कुछ दिनों तक जारी रहने का अनुमान है. पहली अगस्त तक प्रदेश में जमकर बारिश हो सकती है.

मैदानी एवं मध्यपर्वतीय इलाकों में 29 और 30 जुलाई को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन क्षेत्रों में 31 जुलाई और एक अगस्त को भारी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा. तीन अगस्त तक समूचे प्रदेश में मौसम खराब रहेगा. सुरेंद्र पाल ने कहा कि इस दौरान लैंडस्लाइड और नदियों का जल स्तर बढ़ने की आशंका है और सभी जिला उपायुक्तों को सतर्क रहने को कहा है.

बता दें बीते 2 दिन से हिमाचल प्रदेश के सभी क्षेत्रों में जमकर बारिश हो रही है जिसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में बादल फटने और लैंडस्लाइड होने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में भी प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा.

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!