सोनभद्र। जन अधिकार पार्टी के निवर्तमान मंडल अध्यक्ष भागीरथी सिंह मौर्य की अगुवाई में जन अधिकार पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल जनपद सोनभद्र के चोपन प्रीत नगर में सोनांचल ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के द्वारा दिनांक 22 सितम्बर से चल रहे धरना प्रदर्शन को समर्थन देने के लिए पहुँचा। प्रतिनिधि मंडल ने सोनांचल ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियो को समर्थन पत्र सौंपा ।
इस दौरान जन अधिकार पार्टी के वाराणसी मंडल प्रभारी सुमंत सिंह मौर्य ने कहा कि सोनांचल ट्रक ओनर्स एसोसिएशन की 4 सूत्रीय मांगे बिल्कुल जायज है। ओवरलोडिंग को लोडिंग पॉइंट पर रोका जाए जिससे ट्रक मालिकों का हो रहे उत्पीड़न पर रोक लग सके।
रॉयल्टी का रेट निर्धारित किया जाए जिससे परमिट में हो रही बड़े पैमाने पर कालाबाजारी बंद हो सके।
विभाग के द्वारा एक पक्षीय कार्रवाई कर सिर्फ ट्रक मालिकों का शोषण किया जा रहा है जो अन्याय पूर्ण है जिसे बंद किया जाए।
ट्रक मालिको के ऊपर किए जा रहे एक तरफा कार्यवाही को तत्काल बंद किया जाए।
आगे सुमन्त सिंह मौर्य ने कहा कि यदि ट्रक ओनर्स एसोसिएशन की मांगें नहीं मानी गयी तो जन अधिकार पार्टी इस लङाई को अंतिम मुकाम तक लङेगी।
जरूरत पड़ी तो जन आंदोलन भी किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
इस सम्बंध में जिलाधिकारी सोनभद्र , जिला खान अधिकारी सोनभद्र , उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी सोनभद्र एवं वाणिज्य कर अधिकारी सोनभद्र को भी पत्र सौप तत्काल समस्या के समाधान की मांग की गई।
प्रतिनिधि मंडल में वाराणसी मंडल प्रभारी सुमन्त सिंह मौर्य , निवर्तमान मण्डल अध्यक्ष मीरजापुर भागीरथी सिंह मौर्य , जिला महासचिव रविरंजन शाक्य , जिला कोषाध्यक्ष मंगल प्रसाद मौर्य व सुनील कुमार भी मौजूद रहे।