Wednesday, June 7, 2023
Homeब्रेकिंगपन्नू गंज थाना क्षेत्र के कबरी गांव में गरजा बाबा का बुलडोजर,हटाया...

पन्नू गंज थाना क्षेत्र के कबरी गांव में गरजा बाबा का बुलडोजर,हटाया गया तालाब पर किया गयाअतिक्रमण



पन्नू गंज थाना क्षेत्र के कबरी गांव में आज गरजा बाबा का बुलडोजर जिसने राजेंद्र के घर को जमींदोज कर दिया। आपको बताते चलें कि सदर एसडीएम और तहसीलदार की मौजूदगी में पन्नू गंज पुलिस के सहयोग से राजेंदर का घर जो विगत कई वर्षों से तालाब के भीटे पर सीना ताने खड़ा था, आज उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए प्रशासन ने घर को जेसीबी लगाकर गिरवा भीटे को अतिक्रमण मुक्त किया।

इस अवसर पर वहां मौजूद ग्राम प्रधान सरफराज आलम ने जिला प्रशासन पर योगी के आदेश का पालन न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि योगी सरकार का फरमान है कि जब तक किसी को रहने की उचित व्यवस्था न की जाए तब तक उसके घर को नहीं गिराया जाएगा ।लेकिन आज जिला प्रशासन ने योगी के आदेश की अनदेखी करते हुए राजेंद्र के घर को जेसीबी लगाकर गिरा दिया ।

प्रधान का कहना था कि अब इस बरसात के महीने में वह अपने बाल बच्चों को लेकर कहाँ जाएगा।जब घर गिराना ही था तो गरीब परिवार को रहने की कोई वैकल्पिक व्यवस्था प्रशासन को करनी चाहिए थी।बिना रहने की व्यवस्था किये किसी का भी घर जमीदोंज करना न्याय नहीं है।




Share This News
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Share This News