इस अवसर पर वहां मौजूद ग्राम प्रधान सरफराज आलम ने जिला प्रशासन पर योगी के आदेश का पालन न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि योगी सरकार का फरमान है कि जब तक किसी को रहने की उचित व्यवस्था न की जाए तब तक उसके घर को नहीं गिराया जाएगा ।लेकिन आज जिला प्रशासन ने योगी के आदेश की अनदेखी करते हुए राजेंद्र के घर को जेसीबी लगाकर गिरा दिया ।
प्रधान का कहना था कि अब इस बरसात के महीने में वह अपने बाल बच्चों को लेकर कहाँ जाएगा।जब घर गिराना ही था तो गरीब परिवार को रहने की कोई वैकल्पिक व्यवस्था प्रशासन को करनी चाहिए थी।बिना रहने की व्यवस्था किये किसी का भी घर जमीदोंज करना न्याय नहीं है।