सोनभद्र । जिलाधिकारी ने चुर्क पुलिस पाईन के पास स्थित निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का आज औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकरी ने निर्माणाधीन मेडिकल कालेज के प्रोजेक्ट मैनेजर से निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली, जिस पर प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा बताया गया कि मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य माह नवम्बर 2022 तक पूर्ण किया जाना निर्धारित किया गया है ।

जिलाधिकारी ने मेडिकल कॉलेज में अब तक किये गये निर्माण कार्यों की प्रगति का स्थिति का जायजा लिया, तो प्रगति धीमी पायी गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित निर्माण एजेन्सी के मैनेजर को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्यों की प्रगति में तेजी लाने हेतु मैन पावर की संख्या अधिक से अधिक बढ़ाया जाये और निर्माण कार्य को निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जायें।

इस दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0 के0 कुमार को निर्देशित किया कि वह मेडिकल कालेज के निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा समय-समय पर लेना सुनिश्चित करें।