Friday, April 19, 2024
Homeउत्तर प्रदेशसोनभद्रप्रदेश में 1200 करोड़ की लागत से सभी मण्डल मुख्यालयों पर श्रमिकों...

प्रदेश में 1200 करोड़ की लागत से सभी मण्डल मुख्यालयों पर श्रमिकों के बच्चों के लिए बनाए जा रहे हैं अटल आवासीय विद्यालय – अनिल राजभर

-

सोनभद्र । जनपद सोनभद्र के चोपन ब्लाक स्थित निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण आज विभागीय मंत्री अनिल राजभर ने किया । सबसे पहले उन्होंने ड्रॉइंग को निरीक्षण किया जिसके बाद यह निर्देश दिया कि निर्माण प्रक्रिया के अंदर कोई भी कार्य ड्रॉइंग के प्रतिकूल नहीं होगा । वहाँ बन रहे प्रशासनिक भवन, प्रिन्सिपल आवास, बालक छात्रावास, बालिका छात्रावास, खेल मैदान एवं सभी टाइप के निर्माण का निरीक्षण किया । सामग्री की गुणवत्ता के दृष्टिगत वहाँ उपयोग में लायी जा रही सामग्री की सैंपलिंग भी कराया तथा लैब का निरीक्षण भी किया ।

अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग एवं प्रोजेक्ट मैनेजर के साथ हुई बैठक में उन्होंने समय पर कार्य पूर्ण करने का स्पष्ट निर्देश दिया ।उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में 1200 करोड़ की लागत से सभी मण्डल मुख्यालय पर श्रमिकों के बच्चों के लिए अटल आवासीय विद्यालय बनाए जा रहे हैं ।श्रमिक हितों के लिए यह बहुत ही दूरगामी परिणाम देने वाली योजना है । निर्माणाधीन विद्यालय के अग़ल-बग़ल रह रहे श्रमिक परिवारों से मुलाक़ात किया एवं उन्हें बुनियादी सुविधाओं का अभाव ना हो इसके लिए उपजिलाधिकारी ओबरा एवं विकास खण्ड अधिकारी चोपन को निर्देश भी दिया ।

सर्किट हाउस सोनभद्र में विभागीय समीक्षा भी किया । इस अवसर पर शिवमंगल वियार, आशीष चौबे, अरविन्द पाण्डेय, श्रवण गोंड सदस्य अनुसूचित आयोग, ज़िला उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह चंदेल, राकेश देव पाण्डेय, नीरज सिंह ज़िला मंत्री, राहुल सिंह , मनोज जायसवाल,अंकुर सिंह,अतुल सिंह, अमलेंद्र विक्रम सिंह उपस्थित रहे ।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!