दिल्ली। कल शाम को भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में बीजेपी मुख्यालय में भाजपा की सहयोगी पार्टी अपनादल की हुई बैठक के बाद मीडिया में चल रही खबरें ,कि अपना दल और निषाद पार्टी के साथ सीट शेयरिंग के फॉर्मूले को फाइनल रूप दिया गया और उक्त फार्मूले में बीजेपी के साथ अपना दल 14 सीट और निषाद पार्टी 17 सीटों पर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ेगी जैसी खबरें चल रही थी।

मीडिया में चल रही इस तरह की खबरों पर विराम लगाते हुए अपनादल (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल ने विराम लगाते हुए अपना बयान जारी कर कहा है कि अभी सीट बटवारे पर अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है ।सीटों पर अंतिम निर्णय के लिए आज शाम को बीजेपी के साथ होने वाली बैठक के बाद ही कुछ कहा जा सकता है । जारी बयान में उन्होंने कहा है कि आज शाम को बीजेपी आलाकमान के साथ पुनः बैठक होगी ।अभी सीट बंटवारे पर मीडिया में चल रही खबरें भ्रामक हैं।
