लीडर विशेषसोनभद्र

प्रबुद्ध सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे पूर्वांचल विकास बोर्ड के सलाहकार साकेत मिश्र

सोनभद्र के विकास में बाधक मुख्य समस्याओं व उनके समाधान पर विमर्श हेतु बतौर मुख्य अतिथि आज पूर्वांचल विकास बोर्ड के सलाहकार साकेत मिश्रा सोनभद्र स्थित विवेकानंद प्रेक्षागृह में आयोजित जन सम्बाद कार्यक्रम में भाग लेने आये थे।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्राकृतिक संसाधनो से भरपूर सोनभद्र जिले में आजादी के बाद हुए औद्योगिक विकास के बाद भी सोनभद्र के इंफ्रास्ट्रक्चर का अपेक्षाकृत कम विकास किन कारणों से हुआ है और उनका समाधान क्या हो सकता है ,इस विषय पर सोनभद्र के बौद्धिक लोगों से राय सुमारी करना था।आज के इस जन सम्बाद कार्यक्रम में सोनभद्र के लोगो ने यहाँ की प्रमुख समस्याओं व उसके समाधान पर अपने विचार प्रस्तुत किये।

कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए जनपद के वरिष्ठ साहित्यकार पारसनाथ मिश्र पूर्वांचल विकास बोर्ड में बतौर सदस्य ओम प्रकाश गोयल व डॉ. कृष्ण कांत पांडेय आदि ने कहा कि सोनभद्र में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं ,यदि इस पर ध्यान दिया जाय और यहाँ के पर्यटन स्थलों का विकास किया जाय तो जनपद की बेरोजगारी समाप्त करने में इस क्षेत्र की अहम भूमिका हो सकती है।पर्यटन स्थलों के विकास में बाधक समस्याओं के बारे में विभिन्न वक्ताओं ने बताया कि सोनभद्र के लगभग सभी पर्यटक स्थल वन विभाग से घिरे हैं और वन विभाग अपने क्षेत्र में कोई भी निर्माण कार्य नही करने देता जिसकी वजह से इन पर्यटन क्षेत्रों के आस पास प्रयटकों के लिए आवश्यक इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास न हो पाने के कारण इन पर्यटन स्थलों का अपेक्षाकृत विकास कम हो पाया है।इस पर पूर्वांचल विकास बोर्ड के सलाहकार साकेत मिश्रा ने यहाँ के लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही इस विषय पर सरकार को अवगत कराते हुए वन विभाग व यहाँ के स्थानीय लोगो के साथ मिलकर पी पी पी मॉडल पर यहाँ के पर्यटन स्थलों का विकास कराया जाएगा।

उक्त जन सम्बाद कार्यक्रम में यहां की दूसरी सबसे बड़ी समस्या किसानों की रही जिसमे सिंचाई परियोजनाओं का समुचित विकास व उनकी उपज की बिक्री का न हो पाना रही जिसपर उन्होंने बताया कि आने वाले समय मे इन सभी समस्याओं पर सरकार के साथ विचार विमर्श करके दूर कराया जाएगा जिससे सोनभद्र के लोगों के समुचित विकास का खाका खींचा जा सके।उक्त कार्यक्रम का संचालन अनुराग पाठक ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!