बुलंदशहर । यूपी के बुलंदशहर में एसपी नेता ने खून से राष्ट्रपति के नाम एक खत लिखा है। जिसमें रामपुर के सांसद आजम खान के स्वास्थ्य खराब होने के चलते रिहाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार, खानपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले सदाकत अली समाजवादी युवा मोर्चा के नेता हैं। बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद के नाम सदाकत अली ने खून से खत लिखा है। खत में रामपुर के सांसद आजम खान के बेहतर इलाज के लिए रिहा किए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि आजम खान साहब को झूठे केस में फंसाकर जेल में बंद किया गया है।

उधर, इस मामले में सदाकत अली ने बताया कि हम लोग आजम खान साहब की सेहत खराब होने के चलते राष्ट्रपति के नाम खून से खत लिखा है, जो हम राष्ट्रपति महोदय को भेज रहे हैं। हमारी मांग है कि आजम खान साहब को रिहा किया जाए।
