Friday, April 26, 2024
Homeउत्तर प्रदेशसोनभद्रव्यापार बन्धुओं के प्रकरणों को समय से गुणवत्ता के साथ करें निस्तारित...

व्यापार बन्धुओं के प्रकरणों को समय से गुणवत्ता के साथ करें निस्तारित – जिलाधिकारी

-

सोनभद्र । जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में आज जिला स्तरीय उद्योग बन्धु बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि वे नियमानुसार कार्यवाही कर उद्यमियों की सहायता करें, ताकि अधिक से अधिक रोजगार सृजित हों और उद्यमी भी सकून के साथ अपने उद्योग को संचालित करते रहें।

जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों से व्यापार में आने वाले दिक्कतों के बारे में बारी-बारी से जानकारी प्राप्त की और कहा कि किसी तरह की समस्या सेे अवगत कराने की अपील भी की, जिस पर व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा अपनी-अपनी समस्या को जिलाधिकारी के समक्ष रखा गया।

मौके पर मौखिक रूप से व्यापारियों द्वारा रखी गयी समस्या को जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया और मौके पर मौजूद उद्योग विभाग को निर्देशित करते हुए कहाकि उद्यमियों के प्रति की जा रही कार्यवाही पर अपनी पैनी नज़र रखें, ताकि उद्यमियों के मामलों का निस्तारण समयबद्व तरीके से हो और जिले में कारोबार व व्यापार क्षेत्र में विकास हो, ताकि अधिकाधिक लोगों को आसानी के साथ उचित दर पर ज़रूरत के सामान मिले और रोजगार के अवसर भी बढ़े।

इस दौरान व्यापारियों द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि नवरात्रि व आने वाले दशहरा त्यौहार को देखते हुए पूजा पाण्डाल का आयोजन किया गया है, जिसमें भीड़-भीड़ की स्थिति बनी हुई है, के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था की जरूरत है, जिस पर जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग व सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर, समस्याओं का निराकरण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया।

उन्होंने कहा कि इस दौरान अवांछनीय तत्वों के नियंत्रण के लिए सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाया जाये। बैठक में जिला उद्यमिया विकास एवं प्रोत्साहन अधिकारी श्री रामधारी गौतम, बैंकों के मैनेजरगण, जिला उद्योग बन्धु के जिला प्रबन्धक कार्यालय के कार्मिकगण, पुलिस क्षेत्राधिकारी, जिले में स्थापित औद्योगिक इकाईयों के पदाधिकारीगण सहित अन्य गणमान्य नागरिकगण मौजूद रहे।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!