Wednesday, April 24, 2024
Homeब्रेकिंगनियमों की धज्जियां उड़ाते हुए वर्ल्ड पर्यटन दिवस को बनाया मज़ाक

नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए वर्ल्ड पर्यटन दिवस को बनाया मज़ाक

-

(समर सैम)
सोनभद्र। पर्यटन से जुड़ा एक कार्यक्रम और शोरूम संचालक की नादानियों ने बीच बाज़ार मोटर व्हीकल एक्ट को रौंद डाला। इसके साथ ही वर्ल्ड टूरिज़्म डे की हकीकत पर से पर्दा उठ गया। जब पर्दा उठा तो पर्यटन के विकास की बदनुमा तस्वीर मंज़र ए आम पर स्वतः ही नुमाया हो गई। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कुछ लोगों की करतूत हम सब को शर्मसार कर गई। पर्यटन से जुड़े लोगों ने 27 सितम्बर 2022 को वर्ल्ड पर्यटन दिवस के अवसर पर कानून की जमकर धज्जियां उड़ाई गई

पर्यटन के विकास से जुड़े लोगों ने अपने अनैतिक कार्यप्रणाली से पर्यटन दिवस कार्यक्रम को महज़ हास परिहास का विषय बनाकर छोड़ दिया। बताते चलें कि वर्ल्ड पर्यटन दिवस के मौके पर पर्यटन विभाग की अगुवाई में मॉर्निंग में एक मोटरसाइकिल जुलूस राबर्ट्सगंज नगर में निकाला गया। जुलूस में तक़रीबन 20 से लेकर 25 की संख्या में बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल थीं जिस पर दो दो लोग सवार थे ।

जुलूस छपका स्थित एक मोटरसाइकिल शोरूम से शुरू होकर राबर्टसगंज नगर की परिक्रमा करता हुआ वापस उसी शोरुम पर रुक गया। शोरुम पर मोटरसाइकिल जुलूस जब पहुचा तो पर्यटन से जुड़ा एक बैनर झोले से निकाल कर बाकायदा फोटो सेशन की रस्म अदायगी पूरी की गई । जबकि एआरटीओ विभाग में बिना पंजीकरण के नगर की सड़कों पर मोटरसाइकिल की जुलूस निकालना दंडनीय अपराध माना जाता है अफसोस की बात यह है कि लगता है इसकी जानकारी उक्त कार्यक्रम को ऑर्गनाइज करने वालो को नहीं थी।

ऐसे में पर्यटन से जुड़े लोगों की योग्यता पर सवालिया निशान खड़े होते हैं कि आखिर कैसे उन्हें जिला में पर्यटन को बढ़ावा देने का दायित्व सौंपा दिया गया है।

परंतु मोटरसाइकिल शोरूम संचालक को तो अवश्य इस बात की इल्म होगी कि शोरुम से बिकने के लिए सजा कर रखी मोटरसाइकिलों को बिना पंजीयन सामूहिक रूप में बीच बाजार फ़र्राटे लगवाना अपराध है। लेकिन दोनों ने मिलकर परिवहन अधिनियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई। वह भी वर्ल्ड टूरिज़्म डे के अवसर पर।

आपको बताते चलें कि शोरूम से जब कोई मोटरसाइकिल निकलकर सड़क पर दौड़ जाती है तो वह बाइक सेकंड हैंड हो जाती है। उसका दाम भी कम हो जाता है। ऐसे में ऐसी सेकंड हैंड बाइक को एजेंसी द्वारा नये दाम पर बेचना उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत अपराध की श्रेणी में समझा जाता है। पर्यटन को बढ़ावा देने की यह रस्म अदायगी कितनी अनूठी है। मुफ़्त का चन्दन घिस मेरे लल्लन। एआरटीओ प्रशासन सोनभद्र ने इस घटना पर बताया कि ऐसा करना सरासर गलत है। अगर ऐसा हुआ है तो सम्बंधित एजेंन्सी संचालक को नोटिस भेजकर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। अब देखना है कि एआरटीओ विभाग गैरज़िम्मेदाराना कुकृत्य करने वाले एजेंन्सी संचालक के खिलाफ क्या कार्रवाई अमल में लाता है।

वहीं समय की शिला पर खड़ी जनता सोंच रही है कि पर्यटन से जुड़े लोगों द्वारा किये गये इस हरकत के लिए शासन प्रशासन क्या कदम उठाती है। या फिर शुतुरमुर्ग की भांति रेत में सिर गाड़ कर तूफ़ान के ख़ामोश होने का इंतेज़ार किया जाता है ।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!