Friday, March 29, 2024
Homeदेशउत्तर प्रदेश में 10 और मंत्री देंगे इस्तीफा - संजय राउत

उत्तर प्रदेश में 10 और मंत्री देंगे इस्तीफा – संजय राउत

-

राउत ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा को झटके पर झटके लग रहे हैं. मेरी जानकारी है कि 10 मंत्री और इस्तीफा दे सकते हैं. जब अपने प्रमुख मंत्री ही छोड़कर जा रहे हैं, तो समझ लीजिए कि ​हवा किस दिशा में जा रही है.

मुंबई ।  उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले नेताओं में दल बदलने की होड़ लगी है. इस बीच महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ पार्टी शिवसेना के नेता और राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने नयी भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा कि देखिए इस्तीफों का आंकड़ा बढ़ता जाएगा…ये तो शुरुआत है. राउत ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा को झटके पर झटके लग रहे हैं.

राउत ने कहा कि मेरी जानकारी है कि 10 मंत्री और इस्तीफा दे सकते हैं. जब अपने प्रमुख मंत्री ही छोड़कर जा रहे हैं, तो समझ लीजिए कि ​हवा किस दिशा में जा रही है और, इस बार यूपी के में मैदान में शिवसेना है, इस बार हम चुनाव लड़ रहे हैं.

उत्तर प्रदेश में भाजपा विधायकों के इस्तीफे पर बयान देने से पहले संजय राउत ने शिवसेना के मिशन यूपी के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि, हमारी पार्टी उत्तर प्रदेश में 50 से 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

संजय राउत ने कहा कि चुनाव लड़ने को लेकर हम पश्चिमी उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे. भारतीय जनता पार्टी को अब सावधान हो जाना चाहिए. अभी लहरों की गति धीमी है, लेकिन आने वाले समय में भाजपा का जहाज तेज लहरों में डगमगा जाएगा.

राउत ने ओपिनियन पोल को लेकर भी बयान दिया. राउत बोले कि, भाजपा ओपिनियन पोल की अफवाह फैला रही है, लेकिन उस पर भरोसा न किया जाए. उत्तर प्रदेश और गोवा में बदलाव पक्का होगा.

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!