उत्तर प्रदेश के जनपद सुल्तानपुर और उन्नाव से एक बड़े सड़क हादसे की खबर है. सुल्तानपुर में जहां ट्रक के पलट जाने से तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं उन्नाव में मंगलवार देर रात ट्रक और कार में भिंड़ंत हो गयी, जिसमें तीन लोगों की मौत हौ गयी
सुलतानपुर: इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, सुल्तानपुर अयोध्या राजमार्ग पर बुधवार सुबह कूरेभार चौराहे के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर चाय की दुकान पर पलट गया. ट्रक की चपेट में एक टेंपो भी आ गया जिसकी वजह से तीन लोगों की मौत हो गई.

घायलों को जिला अस्पताल ले जाते लोग
वहीं छह अन्य लोग घायल हो गए हैं. ट्रक के नीचे अब भी लोगों के दबे होने की आशंका है. कूरेभार थानाध्यक्ष लक्ष्मीकांत मिश्र ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक के नीच दबे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है. सुलतानपुर में बुधवार सुबह करीब 5 बजे पवन ने चाय की दुकान खोली था. तभी अयोध्या की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक का टायर फट गया. ट्रक सीधे चाय की दुकान में जा घुसी. इस कारण दुकान पर मौजूद कूरेभार निवासी राजेश अग्रहरी (38), राजन तिवारी (55) और राकेश कसौधन (45) की मौके पर ही मौत हो गयी.

उन्नाव में सड़क दुर्घटना
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने क्रेन और जेसीबी मंगवायी और घायलों को बाहर निकलवाकर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा. हादसे में पवन (25) निवासी कूरेभार, महदीप पांडे (50) निवासी पलिया थाना हैदरगंज अयोध्या, राधेश्याम (47) निवासी कूरेभार और दूसरे ट्रक का क्लीनर शिवम बारा प्रयागराज घायल हो गये. सभी का इलाज जिला अस्पताल में हो रहा है. पुलिस तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई कर रही है. वहीं माना जा रहा है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है. इस हादसे के चलते