UP Police : खुशखबरी ! उत्तर प्रदेश में 52,699 पदों पर होगी सिपाहियों की सीधी भर्ती , हो जाओ तैयार
UP Police Recruitment : प्रदेश पुलिस में इतने बड़े स्तर पर भर्ती इतिहास में पहली बार होगी. जल्द ही इसके लिए कार्यदायी संस्था का चयन किया जाएगा. इस साल के अंत तक लिखित परीक्षा कराई जा सकती है.
UP Police Recruitment : लखनऊ । यूपी पुलिस में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी हैं. जल्द ही उनका पुलिस में भर्ती का इंतजार खत्म होने वाला है. यूपी में इतिहास की सबसे बड़ी भर्ती किए जाने की तैयारी की जा रही हैं. जल्द ही यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड 52,699 सिपाहियों की सीधी भर्ती करने जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा और भर्ती से जुड़ी हुई सभी जानकारियों के लिए कार्यदायी संस्था के चयन के लिए निविदा का 15 जुलाई को प्रकाशित कर दिया जाएगा.
उत्तर प्रदेश पुलिस में इतने बड़े स्तर पर भर्ती इतिहास में पहली बार होगी. जल्द ही इसके लिए कार्यदायी संस्था का चयन किया जाएगा. माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले इस साल के अंत तक इसके लिए लिखित परीक्षा कराई जाएगी. दरअसल इससे पहले यूपी पुलिस में करीब 35,757 पदों पर सीधी भर्ती होनी थी, जिसके लिए कार्यदायी संस्था का ही चयन नहीं हो पाया था. इस वजह से 10 महीने तक इसे लेकर कार्यवाही शुरू नहीं हो सकी, लेकिन अब दो कंपनियों ने भर्ती परीक्षा कराने में रुचि दिखाई है, जिसके बाद जल्द ही 52,699 सिपाहियों की सीधी भर्ती को लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी
बीते नवंबर में सिपाही के 35,757 पदों पर सीधी भर्ती के लिए कार्यदायी संस्था का चयन करने की निविदा जारी हुई थी. जिसके लिए सिर्फ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने ही हिस्सा लिया, लेकिन बाद में नकल माफिया और सॉल्वर गैंग की परीक्षा में गड़बड़ी करने की आशंका के चलते टाटा कंसल्टेंसी ने भी अपने हाथ खींच लिए थे. इस वजह से बाद में इस निविदा का निरस्त कर दिया गया था.
Also read : Home उत्तर प्रदेश Lok Sabha Elections 2024 : मायावती ने कल लखनऊ में बुलाई बैठक ,…
प्रदेश में इतने बड़े स्तर पर पुलिस भर्ती किए जाने की खबर उन युवाओं के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है जो काफी समय से पुलिस में भर्ती की तैयारी कर रहे थे. माना जा रहा है कि इस सीधी भर्ती के लिए करीब 25 लाख आवेदन आने की उम्मीद है. खबरों के मुताबिक 15 जुलाई तक लिखित परीक्षा और भर्ती से संबंधित अन्य कार्यों के लिए कार्यदायी संस्था के चयन की निविदा प्रकाशित कर दी जाएगी.
UP Police Recruitment ,UP Police , sonbhdra news