Sunday, May 5, 2024
Homeशिक्षाYoga divas: 21 जून अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को विशेष स्टेडियम तियरा में...

Yoga divas: 21 जून अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को विशेष स्टेडियम तियरा में होगा भब्य योगाभ्यास कार्यक्रम

-


Sonbhadra news । योग सप्ताह (15 से 21 जून,2023 तक) एवं नवमअन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के अवसर पर जन-जन को आरोग्य का माध्यम बनाये जाने के उद्देश्य से 21 जून,2023 को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को हर्षोल्लास व समारोह पूर्वक मनाया जायेगा ।योगाभ्यास का मुख्य आयोजन विशिष्ट स्टेडियम तियरा में 21 जून को प्रातः 06.00 बजे से आयोजित किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने अवगत कराते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा तथा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के मार्गदर्शन में भारत की परम्परागत विरासत योग को जन-जन के आरोग्य का
माध्यम बनाये जाने के उद्देश्य से 21 जून,2023 को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस भव्य रूप में जनपद  में मनाया जायेगा, इस वर्ष के अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून, 2023 के थीम ‘‘हर घर आंगन योग‘‘  रखा गया है, जिससे योग
के माध्यम से प्रत्येक परिवार को स्वास्थ्य लाभ हो सके। इस वर्ष अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अधिक से अधिक लोगोें को योग का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से योग सप्ताह का आयोजन 15 जून, से 21 जून, 2023 तक
किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें (also read)Sonbhadra news: मुख्यमंत्री ने सोनभद्र को दी 414 करोड़ की परियोजनाओं की सौगत

इस अवसर पर सामुहिक योगाभ्यास कार्यक्रम व अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, जनपद में विभिन्न संस्थाओं के सदस्यों, योग ट्रेनर के सहयोग से जनपद, तहसील, ब्लाक व पंचायत स्तर पर भी सामुहिक योग का कार्यक्रम किया जायेगा, इसमें पतांन्जलि योग संस्थान,
गायत्री परिवार, आर्ट आफ लिविंग, ब्रह्मकुमारी, रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम से सम्बन्धित योग प्रशिक्षकों के माध्यम से योगभ्यास कार्यक्रम के लिये सहयोग प्राप्त किया जायेगा, जनपद में सामुहिक योगाभ्यास का कार्यक्रम 21 जून,
2023 को विशिष्ट स्टेडियम तियरा में प्रातः 06.00 बजे से किया जायेगा, जिसमें जनप्रतिनिधिगण एवं जनगणमान्य नागरिक भी प्रतिभाग करेंगें।

Also read उत्‍तर प्रदेश में NDA गठबंधन को इस बार PDA हराएगा – अखिलेश यादव

इस दौरान समस्त पुलिस बल पुलिस लाईन को सम्मिलित करते हुए योगाभ्यास
कार्यक्रम कराया जाये, उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों में आने वाले योगाभ्यासियों द्वारा अपने घर के सदस्यों एवं अन्य को भी योग करने के लिए प्रेरित किया जाएगा, योग सप्ताह एवं अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की फोटो एवं प्रतिभागियों की संख्या का विवरण आयुष कवच ऐप(।Ayush Kawach app) अथवा https://upayushsociety.com वेबसाइट पर वीडियो/फोटो अपलोड किया जाएगा। कार्यक्रम में आने वाले योगाभ्यासियों
द्वारा अपने घर के सदस्यों एवं पास-पड़ोस के लोगों को योगाभ्यास करने के लिए प्रेरित किया किया जायेगा।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!