Uncategorized
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में खाई में गिरा वाहन , 6 लोगों की मौत की आशंका
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बुधवार सुबह एक वाहन के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार कम से कम छह लोगों की मौत होने की आशंका है।
जम्मू । जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बुधवार सुबह एक वाहन के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार कम से कम छह लोगों की मौत होने की आशंका है। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह हादसा दच्चन इलाके में डांगदुरु बिजली परियोजना स्थल के पास सुबह करीब 8.35 बजे हुआ। अधिकारियों के मुताबिक, बचाव अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी का इंतजार है।