Thursday, April 25, 2024
Homeउत्तर प्रदेशसोनभद्रशादी समारोह में हुई हर्ष फायरिंग में आर्मी जवान की मौत,पुलिस जांच...

शादी समारोह में हुई हर्ष फायरिंग में आर्मी जवान की मौत,पुलिस जांच में जुटी

-

रावर्ट्सगंज। नगर स्थित एक विवाह मंडप में चल रहे शादी समारोह में हुई हर्ष फायरिंग में एक व्यक्ति को गोली लगने से उसकी मौत हो गयी।मिली जानकारी के मुताबिक गोली लगने से घायल युवक को कुछ लोगों ने उक्त युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां जिला अस्पताल में डॉक्टर ने युवक को देखते ही मृत घोषित कर दिया। उक्त युवक रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के महुआरी-तेंदू निवासी बाबूलाल यादव (35वर्ष) पुत्र दयाराम यादव आर्मी का जवान था जो कुछ दिनों पूर्व छुट्टी पर अपने घर आया था और आज उक्त शादी समारोह में शामिल होने आया था।

घटना के बाद शादी समारोह में हड़कम्प मच गया।फिलहाल गोली कैसे चली अभी इस पर सस्पेंस है।मृतक बाबूलाल को लेकर कुछ लोग पहुँचे थे अस्पताल तथा डॉक्टर द्वारा मृत घोषित किये जाने के बाद साथ में आये लोग शव छोड़कर फरार हो गए। डॉक्टर की सूचना पर पुलिस जिला पहुंची और जांच में जुट गई है। डॉक्टर के मुताबिक, मृतक के चेहरे पर गन शॉट की तरह निशान दिख रहे। तलाशी के दौरान आर्मी जवान का लाइसेंसी पिस्टल भी गायब गायब पाया गया है।

पुलिस को सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी विनोद कुमार, सीओ सिटी राजकुमार तिवारी, कोतवाल दिनेश पांडेय, कस्बा चौकी प्रभारी संजय सिंह ब्रह्मनगर स्थित शादी मंडप पहुंचकर विभिन्न पहलुओं से जांच में जुट गए।फिलहाल पुलिस की निगाह अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे पर है जिससे कि घायल युवक को अस्पताल लाने वालों की पहचान की जा सके। पुलिस उक्त घटना की कई एंगल से जांच कर रही और सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि आखिर कहां गयी जवान की लाइसेंसी पिस्टल।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!