Wednesday, May 8, 2024
Homeव्यापारSBI ने अपने ग्राहकों को दिया जोरदार झटका ,बढ़ जाएगा कर्ज का...

SBI ने अपने ग्राहकों को दिया जोरदार झटका ,बढ़ जाएगा कर्ज का बोझ

-

नई दिल्लीः देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने अपने ग्राहकों को जोर का झटका धीरे से दिया है। स्टेट बैंक ने 15 जुलाई से मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में पांच बेसिस प्वाइंट बढ़ाने का ऐलान किया है। SBI की वेबसाइट के मुताबिक, MCLR आधारित दरें अब 8 फीसदी से 8.75 फीसदी के बीच होंगी। MCLR में बढ़ोतरी के बाद लोन महंगे हो जाएंगे। बता दें होम लोन और ऑटो लोन समेत ज्यादातर कंज्यूमर लोन इसी एक साल की एमसीएलआर से जुड़े होते हैं।

यह भी पढ़ें (also read) नगर पंचायत ने चोपन नगर में शुरू कराया एक सप्ताह का महासफाई अभियान

गौरतलब है कि स्टेट बैंक ने कर्ज की दरों को उस समय में बढ़ाने का फैसला किया है, जब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने रेपो रेट को 6.50 फीसदी की दर पर बनाए रखा है। MCLR बढ़ने से सबसे ज्यादा झटका उन ग्राहकों को लगेगा जिन्होंने होम लोन अथवा ऑटो लोन ले रखा है क्योंकि अब उन्हें अपने लिए गए होम लोन और ऑटो लोन के लिए ज्यादा खर्च करना पड़ेगा। इस बढ़ोतरी के बाद उन कर्जदाताओं की EMI भी बढ़ जाएगी, जिन्होंने MCLR आधारित कर्ज लिया है। फिलहाल इस इजाफे से उन कर्जदारों पर कोई असर नहीं पड़ेगा, जिन्होंने अन्य स्डैंडर्ड बेस्ड लोन लिया होगा।

बेसिस प्वाइंट में हुई इस बढ़ोतरी के बाद एक साल के MCLR की दर 8.55 फीसदी हो गई है। इससे पहले ये दर 8.50 फीसदी पर थी। ज्यादातर लोन MCLR दर से जुड़े होते हैं। एक महीने और तीन महीने के लिए MCLR की दर 8 फीसदी और 8.15 फीसदी हो गई है। इसमें भी 0.05 फीसदी का इजाफा हुआ है। वहीं, छह महीने के लिए MCLR की दर 8.45 फीसदी होगी। कर्ज की दरों में किए गए इस बदलाव का असर न केवल नए ग्राहकों पर होगा, बल्कि पुराने ग्राहकों की जेब भी ज्यादा ढीली होगी।

यह भी पढ़ें (also read) सोनभद्र जनपद बना आदिवासी/ दलित उत्पीड़न का केंद्र-कांग्रेस पार्टी

मार्जिनल कॉस्ट लेंडिंग रेट्स या MCLR दरअसल, RBI द्वारा लागू किया गया एक बेंचमार्क होता है, जिसके आधार पर तमाम बैंक लोन के लिए अपनी ब्याज दरें तय करते हैं। जबकि Repo Rate वह दर होती है जिस पर आरबीआई बैंकों को कर्ज देता है। आरबीआई की ओर से रेपो रेट के कम होने से बैंको को कर्ज सस्ता मिलता है और वे एमसीएलआर में कटौती कर लोन की EMI घटा देते हैं। वहीं जब रेपो रेट में बढ़ोतरी होती है तो बैंकों को कर्ज आरबीआई से महंगा मिलता है, जिसके चलते उन्हें एमसीएलआर में बढ़ोतरी का फैसला लेना पड़ता है और ग्राहक पर बोझ बढ़ जाता है।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!