सोनभद्र

फ्लाई ओवर से बह रहे पानी से आमजनों की परेशानी देख जिलाधिकारी हुए तल्ख , ACP टोल प्लाजा पर प्राथमिकी दर्ज कराने का दिया निर्देश

इंको प्वाइंट के निर्माण कार्य की प्रगति में शिथिलता बरतने पर जिलाधिकारी ने कार्यदायी एजेंसी के जे.ई. को निलंबित करने के दिये निर्देश

Sonbhdra news । सोनभद्र । जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने आज नगर पालिका परिषद राबर्ट्सगंज चण्डी तिराहे के पास निर्माणाधीन नाले का औचक निरीक्षण किया, निर्माणाधीन नाले के औचक निरीक्षण के दौरान नाले के निर्माण कार्यों की प्रगति काफी धीमी पायी गयी, मौके पर काफी कम संख्या में मजदूर काम करते पाये गये, जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रोजेक्ट मैनेजर सी.एन.डी.एस.को निर्देशित करते हुए कहा कि नाले के निर्माण कार्य हेतु जो भी कान्ट्रेक्टर नामित है, इनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज और पेनाल्टी की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

इसके पश्चात जिलाधिकारी ने ओवरब्रिज के बगल बने नाले का भी औचक निरीक्षण किया, नाले के साफ-सफाई व्यवस्था काफी खराब दशा में पायी गयी और ओवरब्रिज पर पानी निकासी के लिए लगायी गयी पाईप लाईन भी टूटी पायी गयी, बरसात होने पर पानी ओवरब्रिज से सड़क पर गिरता है, जिससे लोगों को काफी दिक्कते होती हैं, उक्त मामले पर जिलाधिकारी ने संज्ञान में लेते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को निर्देशित करते हुए कहा कि ए.सी.पी. टोल प्लाजा के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज हेतु आज ही तहरीर थाना-राबर्ट्सगंज में दे दी जाये और कल तक यदि कार्य प्रारंभ नहीं होता है, तो प्राथमिकी दर्ज की कार्यवाही सुनिश्चित कर दी जाये ।

इसी प्रकार से जिलाधिकारी ने इंको प्वाइंट के निर्माण कार्यों के प्रगति के सम्बन्ध में भी सम्बन्धित अधिकारी से जानकारी ली, तो निर्माण कार्यों की प्रगति धीमी पायी गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने अवर अभियन्ता (जे.ई.) को निलंबित करने के निर्देश दियें। इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद का निर्देशित करते हुए कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में बरसात से जल भराव की समस्या के निराकरण हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाये, जिससे कि बरसात के समय में जल भराव आदि से सम्बन्धित समस्याएं उत्पन्न न होने पाये।

Also read : यह भी पढ़े : सफाई कर्मी पति की , PCS पत्नी का बेमेल रिश्ता बना चर्चा का केन्द्र , एक दशक के रिश्ते का अब होने वाला है अन्त , पति के गुहार पर शुरु हुईं जॉच

इस मौके पर अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, स्टेनो जिलाधिकारी राम आधार सहित निर्माण एजेन्सी के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।

Sonbhdra news , dm sonbhdra Nagar Palika parishad robertsganj

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!