ईमानदार और निड़र पत्रकारिता के हाथ मजबूत करने के लिए विंध्यलीडर के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब और मोबाइल एप को डाउनलोड करें
सोनभद्र । आगामी राष्ट्रीय एकता दिवस ,31 अक्टूबर को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के ओबरा इकाई द्वारा रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन होना सुनिश्चित हुआ है ।
उक्त कार्यक्रम रन फार यूनिटी, में सभी आयु वर्ग के महिला व पुरुष सम्मिलित हो सकते हैं ,जिसमें भाग लेने के लिए निःशुल्क पंजीयन ,मोबाइल नंबर 96286 10890 सीआईएसएफ नियंत्रण कक्ष में फोन द्वारा करा सकते हैं ।
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा आयोजित होने वाली रन फार यूनिटी दौड़ 2 किलोमीटर की होगी, जिसका रूट गांधी मैदान से प्रारंभ होकर वीआईपी गेस्ट हाउस से न्यू क्लब होते हुए पुनः गांधी मैदान में समाप्त होगा ।

जिस में सम्मिलित होने वाले सभी प्रतिभागियों को 31 अक्टूबर को सुबह 8:00 बजे ओबरा गांधी मैदान में इकट्ठा होना होगा ,जहां शपथ ग्रहण के बाद रन फार यूनिटी दौड़ प्रारंभ होगी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई ओबरा द्वारा उक्त आशय की सूचना देते हुए बताया गया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में नागरिक इस कार्यक्रम में इकट्ठा होकर प्रतिभाग करें एवं साथ ही बताया गया कि प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा ।

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई ओबरा के कमांडेंट हृदय शंकर शर्मा ने जानकारी दी कि यदि किसी कारण वश दिए गए नंबर से पंजीयन नहीं हो पाता है तो 31 अक्टूबर को गांधी मैदान में पंजीयन हो जाएगा,अतः अधिकाधिक संख्या में रन फार यूनिटी में शामिल हों और बल्लभ भाई पटेल के पद चिन्हो पर चलकर राष्ट्र के गौरव को बढाने का प्रयास करे