Monday, April 29, 2024
Homeब्रेकिंगपहले चरण के वोटिंग की झलकियां

पहले चरण के वोटिंग की झलकियां

-

  • बागपत जनपद में आने वाली विधानसभा की 3 सीटों पर 28 उम्‍मीदवार मैदान में हैं. 9 लाख 48 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.
  • 8:44 (IST)Phase 1 Polling UP Chunav 2022: यूपी के मंत्री अनिल शर्मा ने डाला वोट
    योगी सरकार में मंत्री अनिल शर्मा ने शिकारपुर विधानसभा के सुरजावली बूथ पर वोट डाला. इस दौरान उन्‍होंने सपा के चुनावी घोषणापत्र को कागज का टुकड़ा बताया.
  • 8:30 (IST)Phase 1 Polling UP Chunav 2022: बागपत जिले की 1047 बूथों पर मतदान
    बागपत जनपद के अंतर्गत आने वाली विधानसभा की 3 विधानसभा सीटों के लिए भी मतदान हो रहा है. छपरौली ,बागपत और बड़ौत के 1047 बूथों पर सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. 
  • 8:24 (IST)Phase 1 Polling UP Chunav 2022: ‘महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ा है यह चुनाव’
    योगी सरकार में मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि यह कोई आम चुनाव नहीं है. यह राज्य में महिलाओं के विकास और सुरक्षा से जुड़ा है. पिछले 5 वर्षों में हमने एक समृद्ध उत्तर प्रदेश की नींव रखी है.
  • 8:16 (IST)यह फैसले की घड़ी: मायावती
    उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत गुरुवार को वोटिंग शुरू हुई. इस मौके पर बसप सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर कहा, ‘यूपी विधानसभा चुनाव के लिए पश्चिमी यूपी में 11 ज़िलों के 58 विधानसभा क्षेत्रों में आज (10 फरवरी) प्रथम चरण के मतदान में आप सभी का हार्दिक स्वागत. यह फैसले की घड़ी है कि यूपी में आने वाले 5 वर्ष आपके लिए पहले की तरह ही दुख व लाचारी भरे होंगे या आप अपना उद्धार स्वंय करने योग्य बनेंगे.
  • 8:06 (IST)हर बूथ पर सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम
    आगरा के एसपी (सिटी) विकास कुमार ने बताया कि जिले में सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम किए गए हैं. इसके लिए CAPF की 129 कंपनियां तैनात की गई हैं. उन्‍होंने बताया कि कोई भी बूथ ऐसा नहीं है, जहां CAPF की तैनाती न की गई हो. 
  • 8:02 (IST)पहले चरण के लिए वोटिंग शुरू होने से पहले मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के मंत्री और मथुरा से भाजपा प्रत्‍याशी श्रीकांत शर्मा गोवर्धन मंदिर पहुंचे. 
  • 7:48 (IST)मेरठ में धुंध की चादर के बीच उमड़े मतदाता
    मेरठ में धुंध की चादर के बीच बड़ी संख्‍या में मतदाता मतदान केंद्र पर वोटिंग के लिए उमड़े हैं. पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतार लग गई है. मेरठ क्षेत्र में आने वाली विधानसभा की 7 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं.
  • 7:40 (IST)शामली में EVM खराब
    उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग शुरू हो चुकी है. इस बीच शामली से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां के गोहरपुर गांव में EVM खराब हो गई है. इस वजह से वहां मतदान प्रक्रिया फिलहाल रुकी हुई है.

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!