Thursday, May 16, 2024
Homeदेशजमकर हो रही वोटिंग , 2017 का आंकड़ा भी छूटेगा पीछे ,...

जमकर हो रही वोटिंग , 2017 का आंकड़ा भी छूटेगा पीछे , क्या संकेत है वोट के इस तूफान का ?

-

यूपी में वोटिंग का उत्साह तेजी से बढ़ रहा है. दोपहर एक बजे तक पूरे प्रदेश में 35.03 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. अभी तक की वोटिंग में शामली सबसे आगे हो गया हैं वहीं नोएडा पहले की ही तरह सबसे पीछे है.

चुनाव आयोग से जारी 11 बजे तक के मतदान के आंकड़े के मुताबिक, 58 सीटों पर औसतन 20 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हो चुकी है. 11 बजे सुबह तक के आंकड़े के मुताबिक सबसे ज्यादा वोटिंग शामली में 22.83 फीसदी हुई है.

इस तरह अभी तक सबसे ज्यादा शामली में 22.83 फीसदी और सबसे कम अलीगढ़ में 17.91 फीसदी वोट सुबह 11 बजे तक पड़ गये हैं.

इस तरह अभी तक सबसे ज्यादा शामली में 22.83 फीसदी और सबसे कम अलीगढ़ में 17.91 फीसदी वोट सुबह 11 बजे तक पड़ गये हैं.

लखनऊयूपी में वोटिंग का उत्साह तेजी से बढ़ रहा है. दोपहर एक बजे तक पूरे प्रदेश में 35.03 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. अभी तक की वोटिंग में शामली सबसे आगे हो गया हैं वहीं नोएडा पहले की ही तरह सबसे पीछे है.

पहले चरण के तहत 11 जिलों की 58 सीटों पर जमकर वोटिंग हो रही है. ऐसा लग रहा है कि साल 2017 के विधानसभा चुनाव का आंकड़ा भी पीछे छूट जायेगा. पहले 2 घण्टे का जब वोट प्रतीशत आया तभी ये लग रहा था कि सर्दी का कोई असर वोटरों पर नहीं है. और जमकर वोटिंग हो रही है. जब पहले छःघण्टे के आंकड़े आये यानी सुबह 1बजे तक के, तब तो ये विश्वास और भी पुख्ता हो गया कि बंपर वोटिंग की तरफ पब्लिक बढ़ रही है.

चुनाव आयोग से जारी 11 बजे तक के मतदान के आंकड़े के मुताबिक, 58 सीटों पर औसतन 20 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हो चुकी है. 11 बजे सुबह तक के आंकड़े के मुताबिक सबसे ज्यादा वोटिंग शामली में 22.83 फीसदी हुई है. इसके अलावा मुजफ्फरनगर में 22.65 फीसदी, हापुड़ में 22.80 फीसदी, बुलंदशहर में 21.62 फीसदी, नोएडा में 19.23 फीसदी, आगरा में 20.30 फीसदी, अलीगढ़ में 17.91 फीसदी, मेरठ में 18.54 फीसदी, गाजियाबाद में 18.24 फीसदी, मथुरा में 20.73 फीसदी और बागपत में 22.30 फीसदी वोट पड़ चुके हैं. इस तरह अभी तक सबसे ज्यादा शामली में 22.83 फीसदी और सबसे कम अलीगढ़ में 17.91 फीसदी वोट सुबह 11 बजे तक पड़ गये हैं. 

ये आंकड़ा दिनभर की वोटिंग का है
सभी सीटों के ज्यादातर पोलिंग स्टेशन पर सुबह से ही लंबी लंबी कतारें देखने को मिली हैं. सर्दी का ज्यादा असर वोटरों पर देखने को नहीं मिला है. बता दें कि अभी तक के पोलिंग प्रतिशत को देखर ऐसा लगता है कि मतदाता साल 2017 के पोलिंग प्रतिशत को पीछे छोड़ देंगे. साल 2017 में शामली में 68 फीसदी, मुजफ्फरनगर में 67 फीसदी, बागपत में 64 फीसदी, मेरठ में 67 फीसदी, गाजियाबाद में 57 फीसदी, हापुड़ में 66 फीसदी, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 58 फीसदी, बुलंदशहर में 64 फीसदी, अलीगढ़ में 63 फीसदी, आगरा में 64 फीसदी और मथुरा में 66 फीसदी वोटिंग हुई थी. ये आंकड़ा दिनभर की वोटिंग का है.

वोटिंग खत्म होने का समय शाम के 5 बजे हुआ करता था
इस बार चुनाव आयोग ने वोटिंग का समय एक घण्टा बढ़ाया है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि पिछले चुनाव से ज्यादा वोटिंग इस बार होगी. इस बार वोटिंग शाम के 6 बजे तक होगी. पहले वोटिंग खत्म होने का समय शाम के 5 बजे हुआ करता था.

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!