खलियारी। सोनभद्र जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के सरईगढ़ चौकी से सटे गांव पडरी के टोला सेमरवाटांड़ में बीती रात को नरकंकाल मिलने से आस पास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई। बताया गया कि संभु यादव के खेत मे मजदूर धान काट रहे थे तभी उसी खेत मे कुछ हड्डियो का स्वरूप दिखाई दिया,फिर अचानक डर कर के सभी धान काटने वाले मजदूर वहा से भागने लगे और पूरे गांव में यह ख़बर आग की तरह फैल गई। सूचना मिलते ही रायपुर थाना प्रभारी शशिभूषण यादव अपने टीम के साथ सायं 8 बजे मौके पर पहुँच कर अधिकारियों को सूचना करने के बाद आवश्यक कार्यवाही में लग गए।थाना प्रभारी के अनुसार नरकंकाल लगभग दो माह पहले का प्रतीत हो रहा है और उन्होंने हत्या कर लाश को खेत मे फेकने की आशंका जताई।

मौके पर केवल नरकंकाल ही बचा है जिसमे केवल इंसानी जिस्म की खोपड़ी और एक पैर व एक हाथ की हड्डी है। अब देखना होगा आगे पुलिस का रवैया क्या रहता है ?सबसे बड़ा सवाल तो यही है कि आखिर उक्त आधा अधूरा नर कंकाल किस व्यक्ति का है ?उक्त व्यक्ति की पहचान जब तक नहीं हो जाती तब तक सम्भतःआगे की कार्यवाही भी बहुत अच्छी तरह से सम्भव नहीं है।
