ओबरा। क्षेत्राधिकारी ओबरा भास्कर वर्मा का पिछले दिनों तबादला वाराणसी में हो जाने की पर आज स्थानीय थाना परिसर पर एक विदाई समारोह आयोजित कर उनको सम्मानित किया गया।बात दें कि क्षेत्रधिकारी वर्मा अपने मृदुल स्वभाव के कारण अपने कार्यकाल के दौरान अपने कर्मचारियों व जनता के बीच काफी लोकप्रिय रहे।अपने अधीनस्थों को आमजन की कठिनाई को लेकर हमेशा निर्देशित करते रहते थे।अपने व्यक्तव्य में उन्होंने बताया कि पुलिस को हमेशा पीड़ितों से सहृदय पेश आना चाहिए और समस्याओं को धैर्य से सुनना चाहिए जिससे आम जनता में प्रशासन का इकबाल हमेशा बना रहे ।

उन्होंने स्थानीय पत्रकारों,अधिवक्ताओं व आमजन के सहयोग की सराहना की।नवागत क्षेत्राधिकारी शंकर प्रसाद ने कहा कि जिले में क्षेत्राधिकारी वर्मा जी का लम्बा कार्यकाल रहा है। अपने कार्यकाल में उन्होंने पूरी निष्ठा व ईमानारी के काम किया है। इससे हम लोगों को भी आगे कार्य करने की सीख मिलती है। ओबरा थाना प्रभारी अभय सिंह ने वर्मा जी के साथ लगभग 7 माह के साथ रहे कार्यकाल के बारे में बिताए गए अपने अनुभव को साझा किया।इस दौरान कार्यक्रम में व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील गोयल,सुशील कुशवाहा,उमाशंकर सिंह,केएन सिंह,संतोष राय,महेश अग्रहरि,नीरज भाटिया,राकेश अग्रहरि, मुस्ताक अहमद,अमित मित्तल,मोनू गुप्ता,एसओ जुगैल,
चौकी इंचार्ज राकेश राय, एसआई चन्द्रभान सिंह,श्रीराम यादव,परविंदर सिंह सहित समस्त थाना स्टाफ उपस्थित रहे।
