चोरी की सबैट्री व अवैध डीजल ले जा रहे पांच चढ़े पुलिस के हत्थे,भेजा जेल
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में जनपद में चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं इसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज थाना पिपरी पुलिस द्वारा मुर्धवा मोड़ रेनुकूट पिपरी के पास से पांच अभियुक्तों क्रमशः राजकुमार गुप्ता पुत्र सुकर गुप्ता, आदर्श कुमार गुप्ता पुत्र संतोष कुमार गुप्ता बबलू अगरिया पुत्र पहलू अगरिया रामधनी अगरिया पुत्र रामसुभग अगरिया उदय राज अगरिया पुत्र लक्ष्मण अगरिया समस्त निवासीगण सूपाचुआ थाना म्योरपुर जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक बोलेरो मे चोरी की 2 बैट्री , 100 लीटर डीजल व चोरी में उपयोग लायी गयी अन्य सामग्री बरामद किया गया ।
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना पिपरी पर मु0अ0सं0-137/2021 धारा-379,411,413, 414,419,420, 467,468,471 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण को नयायालय
भेज दिया गया ।