मुंबई स्थित एक 20 मंजिला इमारत में आग लगने से 2 लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक आग पर काबु पा लिया गया है. बता दें कि, ताड़देव इलाके में स्थित कमला सोसाइटी में स्थित एक रिहायशी इमारत में यह आग लगी . इस घटना में 15 से अधिक लोग घायल हुए हैं.
मुंबई : देश की आर्थिक राजधानी मुंबई पके ताड़देव इलाके में भीषण आग लगने की खबर है. यह घटना भाटिया अस्पताल के नजदिक कमला सोसाइटी नामक रिहायशी इमारत में हुई है. जानकारी के मुताबिक आग की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत हो गई है और 15 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इस घटना के बाद फायर ब्रिगेड की 13 गाड़ियां और 5 एंबुलेंस मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के कार्य में जुट गई. जिस 20 मंजिला इमारत में आग लगी है, वह ताड़देव इलाके में भाटिया अस्पताल के पास ही है. जानकारी के मुताबिक 3 लोगों को गंभीर हालत में बाहर निकाला गया.

महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष और विधायक, मंगल प्रभात लोढ़ा ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. जानकारी के मुताबिक घायलों को अस्पताल भेजा गया है. वहीं 13 से अधिक दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद रही. एंबुलेंस भी मौके पर मौजूद रही ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके.