Monday, April 29, 2024
HomeदेशLok Sabha Election 2024 : प्रदेश की 80 सीटों के ल‍िए प्रधानमंत्री...

Lok Sabha Election 2024 : प्रदेश की 80 सीटों के ल‍िए प्रधानमंत्री मोदी ने संभाली कमान , NDA सांसदों के कानों में फूकेंगे व‍िजय मंत्र

-

अवध, काशी और गोरखपुर क्षेत्र के सांसदों की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे। इस बैठक की मेजबानी केंद्रीय मंत्री डा.महेन्द्र नाथ पांडेय और अनुप्रिया पटेल करेंगी।

लखनऊ । Lok Sabha Election 2024 । आगामी लोक सभा चुनाव की तैयारियों और रोडमैप पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सांसदों के साथ 31 जुलाई से नौ अगस्त तक नई दिल्ली में सिलसिलेवार बैठक करेंगे।

Also read (यह भी पढ़ें) क्या वास्तव में सोनभद्र का खनन उद्योग संकट के दौर से गुजर रहा है ? यह बंदी का ढोंग कहीं खनन माफियाओं की सोची समझी साजिश तो नहीं ? या फिर खनन विभाग के आंकड़ों के बाज़ीगरी में दम तोड़ रहा खनन उद्योग

इसी कड़ी में वह 31 जुलाई और दो अगस्त को शाम 6.30 बजे उप्र के सांसदों के साथ बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री 31 जुलाई को भाजपा के पश्चिम, ब्रज व कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्रों और दो अगस्त को अवध, काशी और गोरखपुर क्षेत्रों के सांसदों के साथ बैठक करेंगे और लोक सभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए तैयार की जा रही रणनीति पर चर्चा करेंगे।

उत्तर प्रदेश में एनडीए के 66 सांसद हैं जिनमें 64 भाजपा और दो अपना दल (एस) के हैं। पश्चिम, ब्रज व कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्रों के सांसदों के साथ होने वाली बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें । UP Electricity Rate : उत्तर प्रदेश वासियों को लगेगा 1400 करोड़ का पावर करेंट , पावर निगम फ्यूल सरचार्ज के नाम पर वसूलेगा मोटी रकम

बैठक की मेजबानी केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान और बीएल वर्मा करेंगे। वहीं अवध, काशी और गोरखपुर क्षेत्र के सांसदों की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे। इस बैठक की मेजबानी केंद्रीय मंत्री डा.महेन्द्र नाथ पांडेय और अनुप्रिया पटेल करेंगी।

Lok Sabha Election 2024 , PM Modi , Narendra Damodar Modi , J P nadhdha , Nitin Gadkari , Amit Shah , Rajnath Singh ,Anupriya Patel , Dr Mahendra Nath Panday , sanjeev Baliyan , NDA , sonbhdra news so

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!