Saturday, July 27, 2024
Homeउत्तर प्रदेशसोनभद्रलार्सन एंड टूब्रो पूरे सोनभद्र में कर रहा है वृक्षारोपण और रक्तदान...

लार्सन एंड टूब्रो पूरे सोनभद्र में कर रहा है वृक्षारोपण और रक्तदान का पुनीत कार्य

-

सोनभद्र : जो वास्तव में जमीन पर काम कर रहे हैं, वे दिखावे में कहीं नहीं हैं। प्रकृति के संरक्षण के लिए लार्सन एंड टूब्रो ने पूरे सोनभद्र में इस सत्र में अब तक पांच हजार पौधे रोप चुका है। जबकि पिछले सत्र में बीस हजार पौध ही लगा था। गर्म हो रहे वातावरण से पृथ्वी सहित इंसान को बचाने के लिए विगत कई वर्षों से लार्सन एंड टर्बो न सिर्फ पौधरोपण बल्कि रक्तदान जैसे अनेक पुनीत कार्य भी कर रही है ।

पौधरोपण में सागौन, अमरुद, नींबू, कटहल, आम, जामुन, नीम, बर, सरीफा, बरगद सहित जंगली पौधों को शामिल किया गया है। पौधरोपण का कार्य गुरमुरा, तेलगुड़वा, कुम्हिया, ओबरा पीजी कालेज, चोपन में प्रीत नगर, सिन्दूरिया आदि में किया गया है।

प्रकृति संरक्षण के अभियान में प्रोजेक्ट मैनेजर डी रधु,लेखाकार रनजीत पाल, गौतम, भगवान, विवेक, कल्याण, दीपक, सुखेन्दु आदि की भूमिका अत्यंत महत्त्वपूर्ण रही है। बता दें कि पौधरोपण का अभियान अभी भी तेज गति से चल रहा है।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!