Wednesday, May 1, 2024
Homeदेशझारखंडदुकान में धूप से बचने के लिए बैठे थे लोग , काल...

दुकान में धूप से बचने के लिए बैठे थे लोग , काल बनकर घुसी इनोवा कार , 8 को कुचला 4 की मौत

-

झारखंड में बुधवार को ये हादसा खूंटी-सिमडेगा मार्ग पर हुआ जहां एक अनियंत्रित इनोवा कार की चपेट में आठ लोग आ गए. हादसा इतना भयावह था कि दो लोगों की मौके पर मौत हो गई वहीं दो ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. घटना की जांच के लिये पुलिस भी पहुंची है.

गुमला. झारखंड में रफ्तार के कहर ने चार लोगों की जान ले ली. मामला गुमला जिला से जुड़ा है. जिले के खूंटी-सिमडेगा मार्ग में एक अनियंत्रित इनोवा कार ने चार लोगों की जान ले ली. कार बैंक ऑफ इंडिया कामडारा शाखा कार्यालय के समीप एक गुमटी में जा घुसी जिसने आठ लोगों को रौंद दिया जिसमें चार लोगों की मौत हो गई वहीं गंभीर रूप से घायल चार लोगों को इलाज रिम्स में चल रहा है. घटना आज दोपहर के लगभग दो बजे की है.

जानकारी के मुताबिक तपती धूप के कारण बैंक कार्य से आए लोग गुमटी की छांव में बच रहे थे, तभी सिमडेगा की ओर से तेज रफ्तार से आई एक सफेद रंग का इनोवा जेएच 01 डीवी 6127 यमराज बनकर गुमटी में घुस गयी. इस हादसे में बैंक के काम से आए दो महिला कृपा तोपनो उम्र 45 वर्ष और बेरथिला बारला उम्र 40 वर्ष दोनों सुरहू पहानटोली की घटनास्थल पर ही मौत गई. गुमटी मालकिन ज्योति देवी उम्र 40 वर्ष और बसंत नाग उम्र 50 वर्ष कामडारा बरटोली की मौत रिम्स ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई.

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!