Wednesday, June 7, 2023
Homeब्रेकिंगकुख्यात गौ तस्कर हिस्ट्रीशीटर मुज़फ्फर की करोड़ों की सम्पत्ति सीज़

कुख्यात गौ तस्कर हिस्ट्रीशीटर मुज़फ्फर की करोड़ों की सम्पत्ति सीज़



प्रयागराज (समर सैम)

थाना पूरामुफ़्ती पुलिस द्वारा कुख्यात गौ तस्कर व हिस्ट्रीशीटर अपराधी मुजफ्फर की 11.5 करोड़ की सम्पत्ति धारा 141 गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कुर्क की गयी । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के नेतृत्व में
प्रभारी निरीक्षक धूमनगंज राजेश कुमार मौर्या मय पुलिस टीम थाना धूमनगंज व उपजिलाधिकारी सदर के नेतृत्व में राजस्व टीम द्वारा कुर्की की प्रक्रिया सम्पन्न की गई।

जिला मजिस्ट्रेट प्रयागराज के वाद संख्या डी 20220203000 वर्ष 2022 सरकार बनाम मुजफ्फर थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज में निर्णीत कुर्की के सम्बंध में यह कार्रवाई अमल करने लाई गई।

आदेश दिनांक 12 सितम्बर 2022 के अनुपालन में मुकदमा अपराध संख्या -235/2021 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना पुरामुफ्ती जनपद प्रयागराज के सन्दर्भ में दिया गया। नामजद अभियुक्त मुजफ्फर पुत्र स्वर्गीय मुख्तार अहमद निवासी बेगम बाजार थाना पुरामुफ्ती जनपद प्रयागराज का है। उसका मूल निवास ग्राम चफरी थाना नवाबगंज प्रयागराज है। नगर निगम जोन 6 लाल बिहारा बेलानगर साई मन्दिर कालोनी स्थित कुल 2 अचल सम्पत्तियों अनुमानित कीमत करीब 11.5 करोड़ रूपये की नियमानुसार गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 /1 के अन्तर्गत कुर्क किये जाने की कार्यवाही की गयी।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 01.11.2018 को थाना धूमनगंज क्षेत्र में एक डीसीएम में 1500 किग्रा प्रतिबन्धित गो – मांस पकड़ा गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना धूमनगंज में मुकदमा अपराध संख्या 1373/2018 धारा 307 भारतीय दंड संहिता व 3 / 5 ए / 8 गो हत्या निवारण अधिनियम बनाम मुजफ्फर आदि के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। अभियुक्त मुजफ्फर उपरोक्त के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया गया। अभियुक्त मुजफ्फर द्वारा अपने साथियों के साथ संगठित गिरोह बनाकर गो – मांस तस्करी व पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने के संबंध में थाना पुरामुफ्ती में मुकदमा अपराध संख्या 0235/2021 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट पंजीकृत किया गया।

विवेचना को दौरान हिस्ट्रशीटर अपराधी मुजफ्फर द्वारा अपराध जगत से अर्जित सम्पत्ति को चिन्हित कर गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 /1 के तहत कुर्क किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 5 अगस्त 2022 को प्रयागराज पुलिस द्वारा मुजफ्फर के भाइयों व सगे सम्बन्धियों की 6 सम्पत्तियों अनुमानित कीमत 4,85,45,350 रुपये को कुर्क किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। गो तस्कर अपराधी मुजफ्फर थाना पुरामुफ्ती का हिस्ट्रीशीटर हिस्ट्रीशीट सं०-15 बी का अपराधी है। इसका मुख्य पेशा गो – तस्करी ही है। अभियुक्त मुजफ्फर द्वारा अपराध जगत से अर्जित अन्य सम्पत्तियों की खोजबीन कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जायेगी। कुर्क की गयी अचल सम्पत्ति का विवरण

1. मकान -20ए 151 नगर निगम जोन 6 लाल बिहारा बेलानगर साई मन्दिर कालोनी पक्का मकान जनपद
प्रयागराज 2. म ० न०-20ए / 15 नगर निगम जोन 6 लाल बिहारा बेलानगर साई मन्दिर कालोनी पक्का मकान जनपद प्रयागराज उपरोक्त दोनों सम्पत्तियों का कुल क्षेत्रफल 1133 वर्ग मीटर व अनुमानित कीमत लगभग 11.5 करोड़ रूपये है।




Share This News
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Share This News