Wednesday, June 7, 2023
HomeUncategorizedपासरों ने पुलिस के सामने जांच टीम को मौत के घाट उतारने...

पासरों ने पुलिस के सामने जांच टीम को मौत के घाट उतारने की दी धमकी



सोनभद्र। (समर सैम)

—थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा अवैध खनन के परिवहन कराने वाले 3 पासरों को किया गया गिरफ्तार

कुत्ते मैं तेरा खून पी जाऊंगा। यह डाइलॉग फिल्मी ज़रूर है। परंतु अब धन बल के नशे में चूर पासर भी खनन विभाग की जांच टीम को देखकर ऐसे ही डायलॉग बोलने लगे हैं। लगता है उन्हें अब वर्दी का भी खौफ़ नहीं सताता। पासरों ने अब संगठित अपराध करना शुरू कर दिया है। इनका संगठन अब इतना मजबूत हो गया है कि यह पूरे देश में एक दूसरे पासरों की मदद से अवैध वाहनों को इधर से उधर पास करा रहे हैं।

इस धंधे में बिना इन्वेस्टमेंट के खूब सारा पैसा ही इन्हें संगठित अपराध करने के लिए प्रेरित करता है। जिसके दम पर यह ऐश का जीवन जीते हैं। लक्ज़री गाड़ियों का काफिला रखते हैं पासर। पुलिस और कानून व्यवस्था की अब इन्हें भय नहीं रह गया। यही नहीं यह पासर माफिया खुलेआम शासन सत्ता के संरक्षण का दावा भी पेश करते हैं। सूत्र बताते हैं कि अवैध परिवहन का संचालन करने वाले पासर माफियाओं के पास बिना नम्बर की लक्ज़री कारों के साथ साथ अवैध हथियार भी हैं।

यही नहीं पहले तो इस कार्य में लिप्त पासरों का अपराधिक इतिहास बहुत ज़्यादा बुरा नहीं था। परंतु अब बाहर के भी तमाम आपराधिक परिवृत्ति के लोग भी इस धंधे में कूद पड़े हैं। जिनके ऊपर तमाम संगीन धाराओं में यूपी के विभिन्न जिलों सहित अन्य प्रदेशों मसलन बिहार व झारखंड में मुकदमे दर्ज़ हैं। इन पासरों ने आल ओवर इंडिया पासिंग नेटवर्क बना रखा है। निकट भविष्य में दिन पर दिन मजबूत होते यह पासर आज माफिया बन चुके हैं। जिन्हें पासर माफिया कहना अब कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। क्योंकि व्यापक पैमाने पर संघठित अपराध कारित करने वाले संघठन को ही माफिया कहा जाता है।

अभी कुछ दिन पहले ही पुलिस के समक्ष खान विभाग की जांच टीम को पासरों ने गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। फिलहाल जांच टीम के साथ तांडव करने वाले पासरों को पुलिस ने अरेस्ट तो कर लियाऔर
खान अधिकारी को भद्दी गालियां देकर बलपूर्वक ट्रकें छुड़वाने का प्रयास करने वाले पासरों को पुलिस ने मौके से धर दबोचा।

यहां आपको बताते चलें कि बीते 15 सितम्बर 2022 को खान निरीक्षक मनोज कुमार जिला खनिज कार्यालय कलेक्ट्रेट लोढ़ी सोनभद्र (उप्र) द्वारा थाना रॉबर्ट्सगंज पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें ज़िक्र किया गया है कि 15 सितम्बर 2022 को सुबह लगभग 7 बजे इको पाईन्ट व उरमौरा के बीच वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस व खनन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा ओवरलोड/बिना परमिट के वाहनों की जाँच की जा रही थी।

जाँच के दौरान 12 वाहन उपखनिजों का अवैध परिवहन करते हुये पाया गया। उक्त वाहनों को थाना परिसर ले जाते समय तीन व्यक्ति राजू कुमार गुप्ता पुत्र मनाऊलाल निवासी मारकुण्डी थाना चोपन जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 29 वर्ष, संदीप जायसवाल पुत्र लक्ष्मण जायसवाल निवासी सुअरसोतखुर्द थाना मांची जनपद सोनभ सोनभद्र उम्र लगभग 21 वर्ष एवं राधेश्याम उर्फ अमित कुमार पुत्र स्व राजकुमार जायसवाल निवासी सुअरसोतखुर्द थाना मांची सोनभद्र उम्र लगभग 26 वर्ष द्वारा 2 दोपहिया वाहन (बिना नम्बर प्लेट) से आकर पकड़े गये वाहनों को जबरजस्ती छुडवाने की कोशिश करने लगे।

जाँच टीम द्वारा पकड़े गये वाहन नहीं छोड़े जाने पर उपरोक्त तीनों व्यक्तियों द्वारा सरकारी कार्यों में बाधा एवं अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी गयी। जिसपर थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा उपरोक्त 3 व्यक्तियों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना रॉबर्ट्सगंज पर मुकदमा अपराध संख्या 705/22 धारा 332, 353, 186, 504, 506 भारतीय दंड विधान व 3/4 लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पाण्डेय थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र, आरक्षी रमेश गौंड़ थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र एवं आरक्षी विरेन्द्र कुमार थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र शामिल थे।




Share This News
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Share This News