Wednesday, June 7, 2023
Homeब्रेकिंगखेल खेल में बच्चे ने बच्ची के साथ किया रेप, मुकदमा पंजीकृत

खेल खेल में बच्चे ने बच्ची के साथ किया रेप, मुकदमा पंजीकृत



(समर सैम)

सोनभद्र। यह कहां आ गया हमारा समाज। खेल खेल में हो गया बलात्कार। बच्चे ने खेल के दौरान बच्ची के साथ किया बलात्कार। दिनांक 22 सितम्बर 2022 को थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्रान्तर्गत नाबालिक बालिका के साथ हुई दुष्कर्म की घटना में मुकदमा दर्ज। नाबालिग युवती का पुलिस द्वारा मेडिकल कराकर बालअपचारी से पूछताछ। बदलते परिवेश में अब किशोर भी ऐसी हरकत कर बैठते हैं जिससे सामाजिक ताना बाना बिखरने लगा है। कहीं न कहीं इन सब के पीछे मोबाइल और टीवी है। जिसके द्वारा हर वक्त समाज में अश्लीलता परोसा जा रहा है।

आज आधुनिकता के नशे में मदमस्त समाज बच्चों की मानसिकता को दूषित कर रहा है। निश्चय ही समाजशास्त्त्रियों के लिए यह शोध का विषय हो सकता है। परन्तु सभ्य समाज के माथे पर नाबालिगों की यह अश्लीलता किसी बदनुमा दाग से कम नहीं है। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत घटित यह घटना स्तब्ध कर देने वाली है।

जिस उम्र में बच्चों का क् ख ग सीखने का समय है उस उम्र में बच्चे रेपिस्ट बन गये। आखिर तरक़्क़ी के नाम पर समाज में यह क्या परोसा जा रहा है। कल तक दुनिया जिस भारतीय समाज एवं संस्कृति के सख़ावत की कसमें खा रहा था आज वही समाज नग्नता और अश्लीलता के विनाशकारी कुंड में समाता जा रहा है। इस सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सोनभद्र ने अपने बाइट में बताया कि नाबालिग़ का मेडिकल कराया जा रहा है। साथ ही मुकदमा दर्ज कर बालअपचारी से उसके परिजनों के सामने ही पूछताछ की जा रही है।




Share This News
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Share This News