Sunday, May 5, 2024
Homeशिक्षाहंसवाहिनी इंटर कॉलेज के मेघावी छात्र एवम छात्राओं को प्रभारी मंत्री ने...

हंसवाहिनी इंटर कॉलेज के मेघावी छात्र एवम छात्राओं को प्रभारी मंत्री ने किया सम्मानित

-

केकराही,सोनभद्र।

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्टांप तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग उत्तर प्रदेश/प्रभारी मंत्री रवींन्द्र जायसवाल ने कसया स्थित हंस वाहिनी इंटर कालेज प्रांगण मे आयोजित लाभार्थी सम्मेलन मे सिरकत किया। मिली जानकारी के अनुसार राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्टांप तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग उत्तर प्रदेश/प्रभारी मंत्री रवींन्द्र जायसवाल ने जनपद सोनभद्र में गुरुवार के अपने भ्रमण कार्यक्रम के क्रम मे अपरान्ह ओबरा स्थित कलश होटल मे व्यापारियों के सम्मेलन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया,फिर 03 बजे सर्किट हाउस चुर्क में अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक की।इसी क्रम में जिले के प्रभारी मंत्री लगभग सवा पांच बजे विधानसभा घोरावल के हंस वाहिनी इंटर कॉलेज कसया मे आयोजित लाभार्थी सम्मेलन मे पहुंचे।

हंसवाहिनी इंटर कालेज में उन्होंने श्यामा प्रसाद मुखर्जी व प0 दिन दयाल उपाध्याय के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूर्व की सरकार से आज के परिवेश में बहुत अंतर हो गया है ।उन्होंने कहा कि कोरोना काल से आजतक लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत सभी पात्र लोगों को आवास मिल रहा है, गांवों में 18 से 20 घंटे बिजली मिल रही है, मुफ्त में गैस सिलेंडर मिल रहा है।हमारी डबल ईंजन की सरकार सबका विकास, सबका साथ, सबका सहयोग से सरकार काम कर रही है।अब राजा का बेटा राजा नही होता,बल्कि अब जनता का सेवक गरीब का बेटा चाय बनाने वाला प्रधानमंत्री बनता है।यह जनता की सरकार है।सबका विकास हो रहा है ।

इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने हंस वाहिनी इंटर कालेज के टाप टेन मेधावी छात्रों को सम्मानित किया तथा समूह की सहेलियों को उत्साह वर्धन कर सम्मानित किया ।इस मौके पर अशोक चौरसिया,अजित चौबे जिलाध्यक्ष,सदर विधायक भूपेश चौबे, रमेश मिश्र,सदर प्रमुख अजित रावत ,सुरेन्द्र मौर्य,रामआधार कोल प्रतिनिधि प्रमुख कर्मा,डा प्रसन्न पटेल,राजेश मिश्र, धर्मेंद्र शर्मा, अंकुर सिंह,नार सिंह पटेल,रविन्द्र बहादुर सिंह, सुधीर सिंह,पापी प्रधान नागेंद्र मौर्य,मंजू गिरी,प्रभु नारायण,आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन उमाकांत मिश्र द्वारा किया गया।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!