सोनभद्र । देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश में समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों के जीवन स्तर में सुधार लाने हेतु अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है, इन योजनाओं के माध्यम से जन-जन का विकास हो रहा है उक्त बातें प्रदेश सरकार के स्टाम्प एवं पंजीयन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार/प्रभारी मंत्री जनपद सोनभद्र रवीन्द्र जायसवाल ने आज करमा ब्लाक के हंस वाहिनी इण्टर कालेज में लाभार्थी सम्मेलन कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा ।
