पर्यावरण एवं जल संरक्षण तथा उच्च जीवन शैली विषयक संगोष्ठी / भाषण प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन संपन्न
सोनभद्र । नेहरू युवा केन्द्र सोनभद्र के तत्वावधान में इंडियन कम्प्यूटर संस्थान चौक रॉबर्टसगंज सोनभद्र में मिशन लाइफ़ स्टाइल फार इनवायरमेंट कार्यक्रम अंतर्गत पर्यावरण एवं जल संरक्षण तथा उच्च जीवन शैली विषयक संगोष्ठी/ भाषण प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नेहरू युवा केन्द्र सोनभद्र के स्वयंसेवक तथा संस्थान के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम कि अध्यक्षता समाजसेवी रमेश कुमार जयसवाल एवं अतिथि के रूप में जिला उद्योग केन्द्र सोनभद्र के सहायक आयुक्त केशव यादव रहे ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र द्वारा युवा मंडलों के माध्यम से सभी विकास खंडों में मिशन लाइफ़ कार्यक्रम का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। ताकि लोगों के जीवन शैली में सुधार लाकर पर्यावरण को होने वाले नुकसानों से बचाया जा सके। इससे पूर्व नेहरू युवा केन्द्र सोनभद्र के उप निदेशक अनिल कुमार सिंह ने कहा कि मिशन लाइफ़ के अन्तर्गत योग, स्वच्छता,जल संरक्षण जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर पर्यावरण कि सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
समाजसेवी रमेश कुमार जयसवाल ने प्रतिभागियों को पर्यावरण संरक्षण शपथ दिलाते हुए पानी के बचाव हेतु युवाओं में जन जागरण अभियान शुरू करने का आवाहन किया। इस अवसर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही अन्य प्रतियोगिता के प्रतिभागियों के उत्साह वर्धन हेतु प्रमाण पत्र दिया गया।
कार्यक्रम में संस्थान के प्रभारी आनन्द कुमार गुप्ता , रामबाबू गुप्ता, वार्ड मेम्बर नेहा सोनी आदि ने अपने बहुमूल्य विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक माजिद अली, अखिलेश कुमार पाण्डेय, कविता, निक्की पांडेय,मदन लाल शर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।