सोनभद्र

सोनभद्र में आकाशीय बिजली से चार की मौत

Sonbhdra news। सोनभद्र । जनपद में मानसून की पहली दस्तक के साथ ही आकाशीय बिजली ने लील लिया चार जिंदगी , आकाशीय बिजली से मौत का मामला चोपन थाना क्षेत्र के सिंदुरिया का बताया जाता हैं।

आज जनपद लगभग सभी इलाकों में बिजली की गरज और चमक के साथ मेघों ने जनपदवासियों को जहां एक ओर भयानक गर्मी से राहत दिलाया वही जिले में मानसून के पहले की तैयारियों के दावे की पोल खोल दी ।

जनपद मुख्यालय सहित विभिन्न क्षेत्रों में लोग बाग जल जमाव की दुश्वारियों से दो चार होते दिखे , जनमानस की समस्या की सूचना पर जिले के आलाकमान ने फौरी तौर पर नगर भ्रमण कर जिम्मेदारो की न सिर्फ़ चूड़ी कसी बल्कि कुछेक जिम्मेदारों के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज कराने का निर्देश जारी किया।

Also read : यह भी पढ़े : TCS Job Scam : TCS में सामने आया नौकरी घोटाला , जॉब के बदले हुआ 100 करोड़ का स्कैम ! 4 अधिकारी सस्पेंड

चोपन के इलाके में आकाशीय बिजली से हुई चारो मौतों का विवरण समाचार लिखे जाने तक उपलब्ध नहीं हो सका है

Sonbhdra news ,deth due to lighting chopan news sonbhdra khabar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!