Friday, April 19, 2024
Homeराजनीति'डूब रहा भाजपा का जहाज , कैसे होगी नैया पार' - कांग्रेस...

‘डूब रहा भाजपा का जहाज , कैसे होगी नैया पार’ – कांग्रेस प्रवक्ता

-

कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. उमा शंकर पांडेय ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते कहा कि मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने पार्टी (बीजेपी) छोड़ने के बाद सारे छेद गिना दिए हैं. जिससे पता चलता है कि बीजेपी का जहाज डूब रहा है.

लखनऊ ।  एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां दूसरी बार प्रदेश में सत्ता स्थापित करने का दावा कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर उनके मंत्री उन्हें छोड़कर जा रहे हैं. जिसे लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. उमा शंकर पांडेय ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है.

कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. उमा शंकर पांडेय ने कहा कि बीजेपी सरकार के बड़े-बड़े दावे की पोल खुलती नजर आ रही है. जिससे पता चलता है कि बीजेपी का जहाज डूब रहा है और मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने पार्टी (बीजेपी) छोड़ने के बाद सारे छेद गिना दिए हैं.

उन्होंने कहा कि बीते 5 साल में भाजपा सरकार ने विकास के नाम पर दलितों, पिछड़ों, व्यापारियों और नौजवानों को धोखे में रखकर प्रचार और प्रोपगंडा फैलाया. अब उन्हीं की सरकार के वरिष्ठ कैबिनेट स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी के झूठ का गुब्बारा फोड़ दिया है. किसान, बेरोजगार, महिलाओं के मुद्दों पर भाजपा ने सिर्फ झूठ परोसा है.

उमाशंकर पांडेय ने कहा कि भाजपा की गलत नीतियों के चलते उत्तर प्रदेश की जनता त्रस्त है. नफरत की राजनीति करने वाली इस पार्टी का ढोल फट चुका है. बीजेपी की नफरत की राजनीति को इस प्रदेश की जनता हराएगी.

अब उत्तर प्रदेश को प्रियंका गांधी के रूप में नया नेतृत्व मिल गया है. कांग्रेस पार्टी जनता के मुद्दों और उत्तर प्रदेश के विकास की बात कर रही है. 2022 में प्रदेश की जनता ने भाजपा को हटाने का मन बना लिया है.

कांग्रेस प्रवक्ता उमाशंकर पांडेय ने कहा कि सरकार विज्ञापनों में चाहे कितने भी दावे कर ले, लेकिन सच न तो बदला जा सकता है और न ही झुठलाया जा सकता है.

सच यही है कि योगी सरकार बीते 5 साल से न तो रोजगार देने की दिशा में कुछ कर पाई है और न ही कानून व्यवस्था में कोई सुधार हुआ है. मुख्यमंत्री सार्वजनिक मंचों पर लगातार झूठ बोल रहे हैं और अपनी नाकामियों छुपाने के लिए झूठी उपलब्धियां गिना रहे हैं.

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!