ईमानदार और निड़र पत्रकारिता के हाथ मजबूत करने के लिए विंध्यलीडर के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब और मोबाइल एप को डाउनलोड करें
दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 65 मामले सामने आए हैं. दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 0.11 फ़ीसदी तक पहुंच गया है.
नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 65 मामले सामने आए हैं. दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 0.11 फ़ीसदी तक पहुंच गया है. बीते 24 घंटे में यहां एक व्यक्ति ने महामारी के चलते जान गंवाई है.
दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल 14 लाख 41 हज़ार 514 मामले दर्ज किए गए हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 59 हजार 429 टेस्ट हुए हैं. इसमें RT-PCR टेस्ट की संख्या 51 हजार 658 तो एंटीजन की संख्या 7,771 है.

मौजूदा समय में दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की कुल संख्या 95 है. अभी एक्टिव केस की संख्या 404 हो गई है. पिछले 24 घंटे में यहां कुल एक लाख 58 हजार 648 लोगों को वैक्सीन लगी है. अब तक कुल 93 लाख 89 हजार लोगों को वैक्सीन की सेकंड डोज़ लग चुकी है.