Thursday, April 25, 2024
HomeUncategorizedधूमधाम से मनाया जा रहा पूर्वांचल नव निर्माण मंच का स्थापना दिवस

धूमधाम से मनाया जा रहा पूर्वांचल नव निर्माण मंच का स्थापना दिवस

-

सोनभद्। सामाजिक सरोकार तथा जन अधिकार और न्याय की लड़ाई लड़ने वाले गैर राजनीतिक संगठन पूर्वांचल नव निर्माण मंच के लोग संगठन का पांचवां स्थापना दिवस मना रहे हैं । इस क्रम मे 6 दिसंबर से चल रहे श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का रविवार को समापन करते हुए हवन आदि किया गया । मंच के संरक्षक प्रोफेसर कमला कान्त त्रिपाठी ने बताया कि सामाजिक सरोकार की बात मजबूती से करने वालों का प्रमुख हथियार धर्म काज ही होता है। धर्म न्याय तथा शतमार्ग की राह को आसन करने का श्रेष्ठ विकल्प है । छः दिसंबर से चल रहे श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का श्रवण करने के लिए दूर दराज से दर्जनों साधु संन्यासी पूर्वांचल नव निर्माण मंच के चपईल स्थित कार्यालय पर दिन रात जमे हुए हैं ।

मंच के अध्यक्ष श्रीकांत त्रिपाठी तथा उपाध्याय गिरीश पाण्डेय ने बताया कि सोमवार को ब्राम्हण भोजन / विशाल भंडारे के साथ स्थापना दिवस महोत्सव का समापन किया जायेगा । मंच के नेता द्वय द्वारा बताया गया कि वर्ष में एक बार स्थापना दिवस पर मंच के सभी साथी एकत्रित होकर अगले एक वर्ष काम करने के लिए उर्जा अर्जित कर लेते हैं । जंगल पहाड़ के साथियों की सूचनाओं के आधार ही मंच जिले के जिम्मेदार लोगों तक जंगल पहाड़ के लोगों की समस्या ऊपर शासन व प्रशासन के अधिकारियों तक पहुंचा पाते हैं। उन्होंने कहा मंच की असली ताकत मंच का आखिरी सदस्य ही है । मंच के संस्थापक उमाशंकर त्रिपाठी मुख्य यजमान तो कथा वाचक भागवतभूषण महेश देव पाण्डेय जी सहित मंच के उदय प्रकाश, अभय पटेल, मनोज चौबे, , पंकज, आलोक, दामोदर, रमाकांत त्रिपाठी, लवकुश पाण्डेय, सत्यप्रकाश पाण्डेय, ओमप्रकाश पाण्डेय, मक्खू तिवारी, कृष्ण कुमार देव सहित आसपास के गांवों के हजारों लोगों ने कथा श्रवण का लाभ उठाया।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!