बभनी। म्योरपुर थाना क्षेत्र के नवाटोला गांव में बीते एक नवम्बर को हुई महिला की हत्या का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया। पुलिस के मुताबिक भूत प्रेत की आशंका में पति ने ही अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी। पत्नी को डायन समझ कर पति ने ही की हत्या कर शव खेत मे फेंक कर फरार हो गया था। हत्या की जांच के दौरान जब पुलिस को पति पर ही हत्या का शक हो गया तो पुलिस उसे थाने बुलाया और जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने हत्या की बात कुबूल लिया।अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैंने अपनी पत्नी संध्या देवी उर्फ सीमा देवी को 1 नवम्बर 2021 की भोर में हत्या कर दिया था क्योकि मेरी पत्नी द्वारा मुझे बताया गया था कि मै तंत्र विद्या सीख रही हुं क्योकि उसकी शादी जिस भी व्यक्ति से होगी 12 साल के अन्दर उस व्यक्ति की मृत्यु हो जायेगी । मेरी शादी वर्ष 2010 में हूई थी जिसके 12 वर्ष पूरे होने वाले थे इसी भय में आकर मैने अपनी पत्नी की हत्या कर दी ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण है-गयादीन गुप्ता पुत्र स्व0 विश्वनाथ गुप्ता निवासी नवाटोला थाना म्योरपुर ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम~श्री धीरेन्द्र कुमार चौधरी प्रभारी एस.ओ.जी. टीम सोनभद्र मय टीम ।थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार त्रिपाठी थाना म्योरपुर ,उ0नि0 अमित कुमार त्रिपाठी प्रभारी स्वाट टीम सोनभद्र मय टीम ।
