दुद्धी ( सोनभद्र )। दीपावली के गुजरते ही छठ पूजा की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है।तहसील मुख्यालय एवं आसपास के छठ घाटों का कायाकल्प करने की कवायद तेज हो गई है । सामाजिक , धार्मिक संगठनों से जुड़े स्वयंसेवकों का समूह क्षेत्रीय नदी , नालों एवं तालाबों पर जहाँ छठ पूजा होती है , उमड़ने लगा है । इसका नजारा गुरुवार को नगर के शिवाजी तालाब , मल्देवा गांव के कैलाश कुंज द्वार , बीडर के हिरेश्वर महादेव मंदिर स्थित लौवा नदी , धनौरा गांव के लकड़ा बंधा , खजुरी , नगवां , टेढ़ा आदि गांवों से लगे घाटों पर देखने पर मिला ।

छठ पर्व के मद्देनजर मुख्यालय पर नगर पंचायत एवं जय बजरंग अखाड़ा समिति की ओर से साफ सफाई अभियान चलाया गया । शिवाजी तालाब के घाटों की सफाई के साथ ही अन्य जरूरी व्यवस्था चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि की अगुवाई में प्रारम्भ हो गयी है।
