Wednesday, May 1, 2024
Homeधर्मदीवाली बीतते ही छठ घाटों पर शुरू हुआ सफाई अभियान

दीवाली बीतते ही छठ घाटों पर शुरू हुआ सफाई अभियान

-

दुद्धी ( सोनभद्र )। दीपावली के गुजरते ही छठ पूजा की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है।तहसील मुख्यालय एवं आसपास के छठ घाटों का कायाकल्प करने की कवायद तेज हो गई है । सामाजिक , धार्मिक संगठनों से जुड़े स्वयंसेवकों का समूह क्षेत्रीय नदी , नालों एवं तालाबों पर जहाँ छठ पूजा होती है , उमड़ने लगा है । इसका नजारा गुरुवार को नगर के शिवाजी तालाब , मल्देवा गांव के कैलाश कुंज द्वार , बीडर के हिरेश्वर महादेव मंदिर स्थित लौवा नदी , धनौरा गांव के लकड़ा बंधा , खजुरी , नगवां , टेढ़ा आदि गांवों से लगे घाटों पर देखने पर मिला ।

छठ पर्व के मद्देनजर मुख्यालय पर नगर पंचायत एवं जय बजरंग अखाड़ा समिति की ओर से साफ सफाई अभियान चलाया गया । शिवाजी तालाब के घाटों की सफाई के साथ ही अन्य जरूरी व्यवस्था चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि की अगुवाई में प्रारम्भ हो गयी है।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!