Breaking: रोडवेज की बस मारकुंडी घाटी में रेलिंग तोड़ नीचे गिरी,दर्जनों यात्री घायल
Sonbhadra news (सोनभद्रं)। वाराणसी से शक्तिनगर की तरफ जा रही परिवहन निगम की बस मारकुंडी घाटी में दुर्घटना ग्रस्त होकर घाटी में नीचे गिर गयी।
मिली जानकारी के मुताबिक लगभग 21 यात्री घायल हुए हैं जिनका इलाज जिला अस्पताल सोनभद्र में चल रहा है
जिला अस्पताल में मरीजों की देखभाल कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि फिलहाल किसी मरीज की हालत गम्भीर नहीं है। सभी मरीजों का समुचित इलाज किया जा रहा है
यह भी पढ़ें (also read) Sonbhadra news: मुख्यमंत्री का सोनभद्र आगमन कल : काश कि इसी तरह मुख्यमंत्री हर महीने ही आते क्योकि जहां भी जाते हैं कम से कम वहां की तो स्थिति में सुधार आ ही जाता है
कुछ मरीजों के घरवालों ने बताया कि आधी रात के बाद का वक्त था और बस का ड्राइवर बस चलाते समय लापरवाही बरत रहा था इसी के चलते बस दुर्घटना ग्रस्त हो गयी
फिलहाल अस्पताल परिसर में घायल मरीजों के तीमारदारों को इधर उधर भटकना पड़ रहा है और उन्हें कोई यह बताने वाला भी नहीं है कि कहा कौन सी जांच होनी है।
Sonbhdra Road accident robertsganj accident sonbhdra district hospital upsrtc bus accident